Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICAR AIEEA Result 2018: जल्दी होगी आईसीएआर AIEEA की पुन: परीक्षा की तारीखों की घोषणा

ICAR AIEEA Result 2018: जल्दी होगी आईसीएआर AIEEA की पुन: परीक्षा की तारीखों की घोषणा

ICAR AIEEA Result 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर ने आईसीएआर एआईईईए 2018 परीक्षा को रद्द कर दिया था. जिसके बाद पुन: परीक्षा की तारीखों का जल्दी ही ऐलान किया जा सकता है. पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान वेबसाइट Aieea.net या icar.org.in पर किया जाएगा.

Advertisement
ICAR AIEEA Result 2018
  • July 23, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAR AIEEA Result 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर जुलाई 2018 के अंत तक आईसीएआर 2018 पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर देगा. इसकी घोषणा आधिकारिक वेबसाइट aiee.net पर की जाएगी. आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2018 को व्यापक तकनीकी गलतियों की रिपोर्ट और अदालत के आदेश के बाद रद्द कर दिया था.

हालांकि सूत्रों ने एआईईईए की पुन: परीक्षा में थोड़ी देरी की बात कही थी. जानकारी के अनुसार अगस्त के अंत तक तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है. परीक्षा के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. लेकिन सूत्रों के अनुसार परीक्षा की तिथियां का ऐलान जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक नया सत्र 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा.

ऐसे उम्मीदवार जो 23 जून और 24 जून को एआईईईए 2018 स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश प्रवेश के लिए उपस्थित हुए थे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार चेक करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट ने आईसीएआर परीक्षा 2018 की प्रशासनिक सुविधाओं पर अदालत में सवाल उठाया गया था. जब कई छात्र अपने संबंधित कंप्यूटर स्क्रीन पर सवालों तक पहुंचने में असमर्थ थे. याचिका के जवाब में अदालत ने परिषद से उचित प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पुन: परीक्षा आयोजित करने पर विचार करने के लिए कहा था. मद्रास हाइकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद आईसीएआर ने 12 जुलाई को एआईईईए 2018 को रद्द करने की अधिसूचना जारी की थी.

UPSC CAPF Admit Card 2018: यूपीएससी ने जारी किए सीएपीएफ परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड़

UPSC Civil Services Mains 2018: यूपीएससी मेन्स के लिए DAF फॉर्म जारी, upsconline.nic.in पर करें लॉगिन

https://www.youtube.com/watch?v=40exeA_giPk

 

Tags

Advertisement