Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICAR AIEEA Admit cards 2018: आईसीएआर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड़

ICAR AIEEA Admit cards 2018: आईसीएआर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड़

ICAR AIEEA Admit cards 2018: आईसीएआर 2018 की यूजी / पीजी और पीएचडी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icar.org.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं.

Advertisement
ICAR AIEEA Admit cards 2018
  • August 7, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAR AIEEA Admit cards 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर ने आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icarexam.net और icar.org.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं. आईसीएआर, एआईईईए यूजी / पीजी / एसआरएफ के लिए पुन: परीक्षा आयोजित कर रहा है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 19 अगस्त को यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आईसीएआर एआईईईए पीजी पुन: परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी. एआईसी जेआरएफ / एसआरएफ कार्यक्रम प्रवेश परीक्षा भी 18 अगस्त 2018 को है. बता दें कि यूजी, पीजी और पीएचडी के लिए एआईईईए आईसीएआर के 23 वें पाठ्यक्रम के प्रवेश पत्र आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट पर हैं.

ICAR AIEEA Admit cards 2018: ऐसे करें डाउनलोड़

1- आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट icarexam.net और icar.org.in पर जाएं.
2- “लॉगिन” पर क्लिक करें.
3- लॉगिन पृष्ठ पर रीडायरेक्टर किया जाएगा.
4- लॉग-इन आईडी / आवेदन संख्या दर्ज करें.
5- आपका प्रवेश पत्र आपके सामने होगा.
6- डाउनलोड़ करें और प्रिंट लें.

IIM CAT 2018: आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान, 08 अगस्त से 19 सिंतबर तक होंगे आवेदन

AAI Recruitment 2018: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 119 जूनियर सहायक पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

https://www.youtube.com/watch?v=Bc1YQm7uUkY

Tags

Advertisement