ICAI CA Intermediate Result Declared: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (पुराने और नए कोर्स के) 2019 परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में उपस्थित रहे उम्मीदवार उपर्युक्त वेबसाइटों पर अखिल भारतीय मेरिट सूची (50 वीं रैंक तक) भी देख सकते हैं. परीक्षा मई 2019 में आयोजित की गई थी. परिणामों के लिए पृष्ठ पर जाने के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
इससे पहले जारी एक अधिसूचना में, आईसीएआई ने कहा था, मई 2019 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) परीक्षा के परिणाम शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (शाम) या 24 अगस्त शनिवार, को शाम लगभग 6 बजे घोषित किए जाएंगे. साथ ही साथ अखिल भारतीय मेरिट सूची (50 वीं रैंक तक) को भी निम्नलिखित वेबसाइटों पर उम्मीदवारों द्वारा पहुंचा जा सकता है. इससे पहले 13 अगस्त को, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाउंडेशन परीक्षा और अंतिम परीक्षा (पुराने और नए पाठ्यक्रम) के परिणाम घोषित किए गए थे.
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक
उम्मीदवार परिणाम के अलावा मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर देखें. उम्मीदवार ध्यान रखें कि अन्य जानकारी के लिए वो किसी भी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in पर जा सकते हैं.