Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICAI CA CPT June 2019 application: आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स @icai.org

ICAI CA CPT June 2019 application: आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स @icai.org

ICAI CA CPT June 2019 application: आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इच्छुक और अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
ICAI CA CPT June 2019 application
  • April 5, 2019 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAI CA CPT June 2019 application: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो विभाग द्वारा सीए सीपीटी एग्जाम 2019 का आयोजन 16 जून 2019 को किया जाएगा. फॉर्म भरने संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो सीए सीपीटी एग्जाम 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2019 है.

ICAI CA CPT June 2019 Important Dates: आईसीएआई सीए सीपीटी जून एग्जाम 2019 आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल 2019 से भरे जा रहे हैं.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 2 मई 2019 है.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम के लिए अभ्यर्थी बिना लेट पेमेंट 24 अप्रैल 2019 तक जमा कर सकते हैं.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 2 मई 2019 है.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम के लिए ए़डमिट कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम 2019 16 जून को आयोजित किया जाएगा.
  • आईटीएआई सीए सीपीटी 2019 जून एग्जाम रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

ICAI CA CPT June 2019 Exam Pattern: आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम पैटर्न

  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 की परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शुरू होगी. आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एंट्रेंस टेस्ट दो घंटे के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम 150 नंबर के लिए आयोजित की जाएगी. गलत उत्तर पर सही उत्तर में से 30 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.

ICAI CA CPT June 2019 application: आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए कैसे करें आवेदन

  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम फॉर्म भर लें.
  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें.
  • आईसीएआई सीए सीपीटी जून 2019 एग्जाम फॉर्म की एक प्रति अपने पास डाउनलोड कर रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

CBSE CTET 2019 Correction Dates: सीबीएसई सीटेट 2019 फॉर्म करेक्शन डेट 7 अप्रैल तक बढ़ी @ctet.nic.in

SSC Jobs 2019: एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक समेत 46 पदों पर निकालीं बंपर नौकरियां

Tags

Advertisement