Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IBPS RRB Clerk Prelims Result 2018: IBPS थोड़ी देर में जारी करेगा Office Assistant प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2018: IBPS थोड़ी देर में जारी करेगा Office Assistant प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) आज थोड़ी देर में आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करेगा. ये रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2018
  • September 8, 2018 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS RRB Clerk Prelims Result 2018: आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक प्रीलिम परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. थोड़ी देर में एसबीआई कार्यालय सहायक (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का नतीजा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा जारी किया जाएगा. एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं.

आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक (क्लर्क) प्रीलिम परीक्षा 2018 में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. आईबीपीएस आरआरबी 2018 कार्यालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा 19, 25 अगस्त और 1 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी.और इसके लिए मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक प्रीलिम परिणाम 2018: ऐसे देंखे अपना रिजल्ट
1- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग ऑन करें
2- परिणाम लिंक पर क्लिक करें
3- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
4- परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
5- डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें

Vizag Steel Recruitment 2018: आरईएनएल ने 664 जूनियर ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन @vizagsteel.com

RPSC Recruitment 2018: राजस्थान में शिक्षक और लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित @rpsc.rajasthan.gov.in

https://youtu.be/a6HfRFp6OTw?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

https://youtu.be/vlhrnOxF9Sk?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

Tags

Advertisement