नई दिल्ली. IBPS RRB 2019 Notification: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Bank) में क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीओ के 12,000 पदों पर भर्ती निकाली है. बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून से लेकर 4 जुलाई 2019 के बीच आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आईबीपीएस आरआरबी 2019 के जरिए ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1 यानी असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर स्केल 2 यानी मैनेजर और ऑफिसर स्केल 3 यानी सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती होगी. आईबीपीएस आरआरबी 2019 के नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिस असिस्टेंट के 7,373, ऑफिसर स्केल 1 के 4,856, ऑफिसर स्केल 2 के 1,746 और ऑफिसर स्केल 3 के 207 पदों पर वैकेंसी है.
IBPS RRB 2019 Exam Dates: आईबीपीएस आरआरबी 2019 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 18 जून 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 4 जुलाई 2019
आईबीपीएस आरआरबी प्री परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड या कॉल लेटर – जुलाई 2019
ऑफिसर स्केल – 1 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग की तिथि – 21 जुलाई से 26 जुलाई 2019
ऑफिस असिस्टेंट प्री-एग्जाम ट्रेनिंग की तिथि – 27 जुलाई से 1 अगस्त 2019
आईबीपीएस आरआरबी ऑनलाइन प्री एग्जाम की तारीख-
-ऑफिसर स्केल 1 – 3 जुलाई, 4 जुलाई और 11 जुलाई 2019
– ऑफिस असिस्टेंट- 17, 18 और 25 जुलाई 2019
आईबीपीएस आरआरबी 2019 प्री परीक्षा रिजल्ट की तारीख-
– ऑफिसर स्केल 1 प्री परीक्षा – अगस्त 2019
– ऑफिस असिस्टेंट प्री परीक्षा – सितंबर 2019
आईबीपीएस आरआरबी 2019 मुख्य और सिंगल परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड – सितंबर 2019
आईबीपीएस आरआरबी 2019 मेन्स परीक्षा की तिथि –
– ऑफिसर स्केल (1,2 और 3) – 22 सितंबर 2019
– ऑफिस असिस्टेंट 29 सितंबर 2019
आईबीपीएस आरआरबी 2019 मुख्य परीक्षा रिजल्ट की तारीख- अक्टूबर 2019
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी होने की तारीख – अक्टूबर 2019
आईबीपीएस आरआरबी पीओ इंटरव्यू की तारीख – नवंबर 2019
फाइनल जॉइनिंग – जनवरी 2020 तक
IBPS RRB 2019 Eligibility Criteria: आईबीपीएस आरआरबी में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता-
1. आईबीपीएस आरआरबी 2019 के लिए आयु सीमा-
आरआरबी आरआरबी 2019 के नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिसर स्केल 3 या सीनियर मैनेजर पदों के लिए आवेदन के दौरान आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं ऑफिसर स्केल 2 या मैनेजर के पदों पर आवेदन के दौरान आवेदक की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. इसी तरह यदि ऑफिसर स्केल 1 या असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उस दौरान की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है.
आईबीपीएस आरआरबी 2019 भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवदेन करते वक्त आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी अनिवार्य है. सभी पदों की भर्ती में एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग के आवेदक भी अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसी तरह दिव्यांजनों को 10 साल की छूट के साथ अन्य स्पेशल वर्ग के आवेदकों को भी अलग-अलग तरह से आयु सीमा में छूट दी गई है.
2. आईबीपीएस आरआरबी 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव-
आईबीपीएस आरआरबी 2019 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिस असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेनकर्ता को स्थानीया भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना जरूरी है. आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 या असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए भी आवेदक ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. हालांकि इसके लिए काम का अनुभव होना जरूरी नहीं है.
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 2 या जनरल बैंकिंग ऑफिसर या मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ ही किसी फील्ड में स्पेशल अनुभव भी जरूरी है. इस पद के लिए चार्टेर्ड अकाउंटेंट, तकनीकि ग्रेजुएट, कंप्यूटर प्रोफेशनल, लॉ ऑफिसर, ट्रेजरी मैनेजर, मार्केंटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव होना चाहिए.
आईबीपीस आरआरबी 2019 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिसर स्केल 3 या सीनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही आवेदनकर्ता के पास बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्थान में काम करने का न्यूनतम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
IBPS RRB 2019 Syllabus Pattern:
1. आईबीपीएस आरआरबी प्री परीक्षा 2019 का एग्जाम पैटर्न
आईबीपीएस आरआरबी प्री परीक्षा केवल ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल – 1 पदों के लिए ही आयोजित होगी. आईबीपीएस आरआरबी प्री एग्जाम में 40-40 अंकों के दो टेस्ट होंगे, दोनों टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को कुल 45 मिनट का समय मिलेगा. ऑफिस असिस्टेंट प्री पेपर में रीजनिंग और न्यूमेरिक एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जबकि ऑफिसर स्केल 1 प्री पेपर में रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को दोनों ही विषयों में पास होने के लिए न्यूनतम अंक लाना जरूरी होगा.
2. आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा 2019 का एग्जाम पैटर्न-
आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2019 ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 सभी पदों के लिए आयोजित होगी. आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा में 2 घंटे 30 मिनट का पेपर होगा. इस पेपर में रीजनिंग, कंप्यूटर, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, हिंदी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड या न्यूमेरिक एबिलिटी और वित्तीय जानकारी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. गलत जवाब देने पर एक चौथाई के हिसाब से माइनस मार्किंग भी की जाएगी.
आईबीपीएस आरआरबी 2019 का पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
View Comments
Please IBPS I am free
Vishnu parkash