IBPS PO Prelims Exam Analysis 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने 12 अक्टूबर 2019 को पहली शिफ्ट IBPS PO Prelims Exam 2019 का आयोजन किया है. पहली शिफ्ट में पेपर का आयोजन 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट की बीच की गई. पिछले वर्ष की तरफ इस बार हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया था. पेपर को तीन सेक्शन में बांटा गया था. पेपर में पहले सेक्शन में गणित, दूसरे सेक्शन में रिजनिंग और तीसरे सेक्शन में अंग्रेजी लैंग्वेज से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे. इस बार पूछे गए पेपर के पैटर्न में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था. पेपर कुल मिलाकर न ज्यादा कठिन था और न ही ज्यादा आसान था. पिछले वर्ष की तरह इस बार का भी पेपर था. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के फीडबैक के मुताबिक एग्जाम के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इस आर्टिकल में हम आपको पहली शिफ्ट के पेपर में पूछे गए सवाल और उसके कठिनाई के स्तर के बारे में बताएंगे.
IBPS PO Prelims Exam 2019 Sectional Analysis
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के पेपर पर नजर डालें तो सभी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर न ही ज्यादा कठिन रहा और न ही आसान. पेपर में गणित सेक्शन में 35 प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवारों ने 24 से 28 प्रश्न आसानी से हल कर लिए होंगे. अंग्रेजी लैंग्वेज के सेक्शन में 30 प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवारों ने 18 से 20 प्रश्न आसानी से हल कर लिए होंगे. वहीं रिजनिंग सेक्शन में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवार ने 20 से 25 प्रश्न आसानी से हल कर लिए होंगे.
न्यूमेरिकल एबिलिटी
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के पेपर में न्यूमेरिक एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर न ही ज्यादा आसान रहा न ही ज्यादा कठिन.अगर आप ने परीक्षा की तैयारी अच्छे से की होगी तो इस सेक्शन आसानी से अच्छे नंबर हासिल किए जा सक सकते हैं. पेपर में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे. एप्रोक्सीमेशन से 5, क्वाड्रेटिक इक्वेशन से 5, डाटा इंटरप्रीटेशन से 15 और अरिथमेटिक सेक्शन से 10 प्रश्न पूछे गए थे.
अग्रेंजी लैंग्वेज
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के पेपर में अंग्रेजी लैग्वेंज सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर कठिन था. इस सेक्शन में कुल 30 प्रश्न पूछे गए थे. रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन से 8, क्लोज टेस्ट से 6, इरर डिटेक्शन से 7, सन्टेन्स इप्रूवमेंट से 3, फ्रेज रिप्लेसमेंट से 3 और फिल इन द ब्लैंक्स से 3 पूछे गए थे.
रिजनिंग एबिलिटी
रिजिनिंग एबिलिटी सेक्शन में 45 प्रश्न पूछे गए थे. जिसमें इनइक्वलिटी से 5, कोडिंग-डिकोडिंग से 3-4, अल्फान्यूमेरिक सीरीज, पजल्स से 19 और ब्लड रिलेशंस से 3 प्रश्न पूछे गए थे. रीजनिंग अबिलिटी के बारे में छात्रों का कहना था कि यह पेपर आसान था. पजल भी आसान था.
एक्सपर्ट की मानें तो जिन उम्मीदवारों ने अच्छे से परीक्षा की तैयारी की होगी वह आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 में 100 अंकों में 70-73 अंक आसानी से हासिल कर सकते हैं. यह पूरा विश्लेषण पहली शिफ्ट के पेपर का है. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के पेपर की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जा सकते हैं.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…