Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IBPS Clerk Exam 2018: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2018 प्रारंभिक परीक्षा की ट्रेनिंग के लिए कॉल लैटर जारी @ ibps.in

IBPS Clerk Exam 2018: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2018 प्रारंभिक परीक्षा की ट्रेनिंग के लिए कॉल लैटर जारी @ ibps.in

IBPS Clerk Exam 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए कॉल लैटर जारी कर दिए हैं. ये प्रवेश पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए हैं. आईबीपीएस क्लर्क प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इस परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा.

Advertisement
IBPS Clerk Exam 2018
  • November 15, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS Clerk Exam 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आज आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा के लिए ट्रेनिंग कॉल लैटर जारी कर दिये हैं. आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद कर दी गई थी. उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन कर सकते हैं. इस बार विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों के लिए 7275 वैकेंसियों को भरा जाएगा.

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2018 के लिए प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. जिसमें 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. परीक्षा को हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में तीन खंड होंगे जोकि इस प्रकार होंगे- संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक), अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न और 30 अंक) और तर्क क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक).

IBPS Clerk Exam 2018: आईबीपीएस क्लर्क प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें.

1- उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग ऑन करें.
2- होमपेज पर कॉल लैटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3- आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाया जाएगा जहां आपको ‘प्री ट्रेनिंग कॉल लैटर डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
4- अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5- लॉग-इन करने पर कॉल लैटर दिखाई देगा.
6- यदि आप अपना विवरण गलत दर्ज कर दिए हैं तो “रीसेट” दबा सकते हैं. जिसके बाद आप अपना विवरण दोबारा दर्ज कर सकते हैं.

SSC CGL 2017 Paper Leak: एसएससी सीजीएल पेपर लीक केस में 4 वीक में अंतिम रिपोर्ट पेश करें सीबीआई: सुप्रीम कोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=ZlDy-W70z0U

Tags

Advertisement