Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAS टॉपर टीना डाबी और आमिर के लूंगी स्टाइल डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

IAS टॉपर टीना डाबी और आमिर के लूंगी स्टाइल डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Tina Dabi and Athar Amir Ul Shafi Khan dance video: यूपीएससी आईएसएस टॉपर टीना डाबी और आमिर-उल-सैफी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया. टीना और आमिर का ये बिंदास अंदाज यूजर्स को काफी पंसद आ रहा है.

Advertisement
Tina Dabi and Athar Amir Ul Shafi Khan dance video
  • June 29, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूपीएससी आईएसएस टॉपर टीना डाबी और आमिर-उल-सैफी का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों मे कई गानों पर डांस किया. टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

अमिताभ बच्चन की फिल्म शान के सुपरहिट सॉन्ग जानू मेरी जान मैं तुझ पर कुर्बान पर इन दोनों का डांस सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों ने लुंगी पहन के इस गाने पर डांस किया. साथ ही दोनों संस्थान में हुए कार्यक्रम में हम रहें या ना रहें कल याद आएंगे ये पल पर भी प्रस्तुति दी. टीना ने कार्यक्रम से जुड़े सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. ये पहला मौका है जब दोनों को इतना बिंदास अंदाज में देखा गया हो.

बता दें कि इसी साल ये दोनों यूपीएससी टॉपर टीना और आमिर शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने कश्मीर और दिल्ली में रिस्पेशन पार्टी का आयोजन रखा था जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए थे. टीना के आमिर से शादी करने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन टीना ने इस पर सबकी बोलती बंद कर दी थी. अब दोनों आईएएस कपल का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीना ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

https://www.instagram.com/p/Bkj0DaiA5TD/?taken-by=dabi_tina

https://www.instagram.com/p/BkjtNRmAQwm/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bkjp7AWgLtt/?utm_source=ig_embed

UPSC 2017 Final Results: हैदराबाद के अनुदीप बने UPSC टॉपर, अनु कुमारी को मिला दूसरा स्थान

UP: बोर्ड परीक्षा में नकल पर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता एग्जाम का पेपर लीक, खूब हुई नकल

https://www.youtube.com/watch?v=dVvZitFoNqQ

https://www.youtube.com/watch?v=A-KqTbeACdc

https://www.youtube.com/watch?v=tfPF_fm55Ro

Tags

Advertisement