Advertisement

IAS अफसर एक महीने से काट रहा है थाने का चक्कर, DCP से मिलने के बाद ही नहीं दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में फ्लैट दिलाने के नाम पर कुछ बदमाशों ने फर्जी सोसायटी बनाकर एक IAS अधिकारी को ठग लिया। बेखौफ अपराधियों ने IAS अधिकारी से दो किश्तों में 16 लाख रुपये से ज्यादा पैसे वसूल लिए और उसके बाद IAS अधिकारी का फोन उठाना बंद कर दिया। गौरतलब है कि इस […]

Advertisement
IAS अफसर एक महीने से काट रहा है थाने का चक्कर, DCP से मिलने के बाद ही नहीं दर्ज हुई FIR
  • June 4, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में फ्लैट दिलाने के नाम पर कुछ बदमाशों ने फर्जी सोसायटी बनाकर एक IAS अधिकारी को ठग लिया। बेखौफ अपराधियों ने IAS अधिकारी से दो किश्तों में 16 लाख रुपये से ज्यादा पैसे वसूल लिए और उसके बाद IAS अधिकारी का फोन उठाना बंद कर दिया। गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी, लेकिन एक महीने बाद भी पुलिस ने FIR तक भी दर्ज नहीं की है। पीड़ित IAS अधिकारी FIR दर्ज करवाने के लिए द्वारका जिला के DCP से खुद जाकर मिले। इसके बाद भी वह अपनी FIR तक दर्ज नहीं करा पाए।

कैसे हुई थी ठगी

पीड़ित IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सौरव अरोड़ा नाम के शख्स ने एक सोसायटी बनाई और वसंतकुंज में फ्लैट बनाने की बात कही और बताया कि उनके पास वसंतकुंज में जमीन है। IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने सौरव अरोड़ा की कथित सोसायटी में एक फ्लैट बुक किया। जिसकी एवज में कई किश्तों में सौरव अरोड़ा ने उनके पास से 16 लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूल ली। इसके बाद आरोपी ने IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह के फोन उठाने बंद कर दिए. जिसके बाद IAS अधिकारी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से सोसायटी के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि इसका कोई रजिस्टेशन नहीं है और न ही सोसायटी के पास कोई खुद की जमीन है। जिसके बाद पीड़ित IAS अधिकारी ने द्वारका जिला पुलिस को इस मामले में शिकायत दी।

एक महीने से चक्कर काट रहा IAS 

IAS अधिकारी ने दो मई को शिकायत दिल्ली पुलिस को दी थी। उन्होंने SHO के नाम पर अपनी शिकायत लिखकर थाने में भेज दिया। इसके बाद वह SHO से मिले लेकिन पुलिस ने एक महीने के बाद भी उनकी FIR दर्ज नहीं की. IAS अधिकारी अधिकारी ने बताया कि SHO से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन SHO ने भी उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement