नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में फ्लैट दिलाने के नाम पर कुछ बदमाशों ने फर्जी सोसायटी बनाकर एक IAS अधिकारी को ठग लिया। बेखौफ अपराधियों ने IAS अधिकारी से दो किश्तों में 16 लाख रुपये से ज्यादा पैसे वसूल लिए और उसके बाद IAS अधिकारी का फोन उठाना बंद कर दिया। गौरतलब है कि इस […]
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में फ्लैट दिलाने के नाम पर कुछ बदमाशों ने फर्जी सोसायटी बनाकर एक IAS अधिकारी को ठग लिया। बेखौफ अपराधियों ने IAS अधिकारी से दो किश्तों में 16 लाख रुपये से ज्यादा पैसे वसूल लिए और उसके बाद IAS अधिकारी का फोन उठाना बंद कर दिया। गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी, लेकिन एक महीने बाद भी पुलिस ने FIR तक भी दर्ज नहीं की है। पीड़ित IAS अधिकारी FIR दर्ज करवाने के लिए द्वारका जिला के DCP से खुद जाकर मिले। इसके बाद भी वह अपनी FIR तक दर्ज नहीं करा पाए।
पीड़ित IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सौरव अरोड़ा नाम के शख्स ने एक सोसायटी बनाई और वसंतकुंज में फ्लैट बनाने की बात कही और बताया कि उनके पास वसंतकुंज में जमीन है। IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने सौरव अरोड़ा की कथित सोसायटी में एक फ्लैट बुक किया। जिसकी एवज में कई किश्तों में सौरव अरोड़ा ने उनके पास से 16 लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूल ली। इसके बाद आरोपी ने IAS अधिकारी विरेन्द्र सिंह के फोन उठाने बंद कर दिए. जिसके बाद IAS अधिकारी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से सोसायटी के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि इसका कोई रजिस्टेशन नहीं है और न ही सोसायटी के पास कोई खुद की जमीन है। जिसके बाद पीड़ित IAS अधिकारी ने द्वारका जिला पुलिस को इस मामले में शिकायत दी।
IAS अधिकारी ने दो मई को शिकायत दिल्ली पुलिस को दी थी। उन्होंने SHO के नाम पर अपनी शिकायत लिखकर थाने में भेज दिया। इसके बाद वह SHO से मिले लेकिन पुलिस ने एक महीने के बाद भी उनकी FIR दर्ज नहीं की. IAS अधिकारी अधिकारी ने बताया कि SHO से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन SHO ने भी उनका फोन उठाना बंद कर दिया।