UPSC Topper नई दिल्ली. UPSC Topper आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार की शादी खूब चर्चा में हैं. शादी समारोह के दौरान कन्यादान की रस्म निभाने की तैयारी चल रही थी। इस शादी में तपस्या ने कन्यादान कराने से मना कर दिया.अपने पिता से कहा कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. उन्होंने IFS […]
नई दिल्ली. UPSC Topper आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार की शादी खूब चर्चा में हैं. शादी समारोह के दौरान कन्यादान की रस्म निभाने की तैयारी चल रही थी। इस शादी में तपस्या ने कन्यादान कराने से मना कर दिया.अपने पिता से कहा कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. उन्होंने IFS ऑफिसर गर्वित गंगवार से शादी की है.IAS तपस्या का कहना है कि विवाह दो परिवार करते हैं, तो फिर छोटा या बड़ा या ऊंचा नीचा होना सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि जब मैं शादी के लिए तैयार हुई तो मैने भी परिवार में चर्चा कर कन्यादान की रस्म को शादी से दूर रखा. IFS पति ऑफिसर गर्वित गंगवार कहते हैं कि शादी के बाद क्यों किसी लड़की को बदलना होता है. चाहे मांग भरने की बात हो या कोई ऐसी परंपरा जो ये सिद्ध करे कि लड़की शादीशुदा है. ऐसी रस्में लड़के के लिए कभी लागू नहीं होती और इस तरह की मान्यताओं को हमें धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए.
जुलाई में की थी कोर्ट मैरिज:दरअसल, तपस्या परिहार एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उनके पति गर्वित गंगवार तमिलनाडु कैडर के आईएफएस अधिकारी हैं। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। अलग-अलग जगहों पर तैनाती की वजह से शादी में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद पति गर्वित गंगवार ने कैडर ट्रांसफर करवाने का फैसला लिया था। मैरिज के आधार पर ही कैडर ट्रांसफर हुआ है। इसके लिए तपस्या परिहार ने जुलाई महीने में गर्वित गंगवार के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पति का नवंबर में कैडर बदल गया।
UPSC Topper: तपस्या परिहार किसी शहर नहीं बल्कि गांव की पृष्ठभूमि से आती हैं. इनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में हुआ हैं और उन्होंने बताया कि स्कूल में परीक्षा के दौरान उनके मार्क्स बहुत कम आते थे. उन्होंने बताया कि UPSC परीक्षा में इंटरव्यू देने के बाद उन्हें नहीं लगा था कि वे कभी आईएएस अधिकारी बन पाएंगी, क्योकि उन्हें इंटरव्यू में केवल 20 फीसदी अंक ही मिले थे. लेकिन रिजल्ट घोषित होते ही उन्हें पता लगा कि उन्होंने upsc में 23वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि तपस्या परिहार साल 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।