नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग में एक आयोग का पद बीते 6 महीने से खाली चल रहा था. अब इस पद पर केंद्र सरकार ने नई नियुक्ति कर दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग के तीसरे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गए हैं. 18 अगस्त 2020 को पद […]
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग में एक आयोग का पद बीते 6 महीने से खाली चल रहा था. अब इस पद पर केंद्र सरकार ने नई नियुक्ति कर दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग के तीसरे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गए हैं. 18 अगस्त 2020 को पद से इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह अब अरुण गोयल लेंगे.
अरुण गोयल की बात करें तो वह पंजाब कैडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. 31 दिसंबर 2022 को उन्हें रिटायर होना था. अपनी रिटायरमेंट से महज 40 दिन पहले ही उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. पिछले कई सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अरुण गोयल का इस्तीफ़ा राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने एक ही दिन में स्वीकार कर लिया था. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाने वाली है. अब इन्हीं अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्हें तीसरा निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. अरुण गोयल की नियुक्ति के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद जारी कर दिया है.
मालूम हो ये पद काफी लंबे समय से रिक्त चल रहा था. पंजाब कैडर के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल की नियुक्ति के साथ ही अब चुनाव आयोग का कोरम पूर्ण हो गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ दो चुनाव आयुक्त होने आवश्यक हैं. आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ केवल अनूप चंद्र पांडेय ही अब तक मौजूद थे. अब अरुण गोयल की नियुक्ति के बाद दो चुनाव आयुक्त हो गए हैं.
पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अरुण गोयल केंद्र सरकार के कई विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं. काफी समय तक अरुण हाउसिंग विभाग में तैनात रहे थे. वे सिंचाई विभाग में भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. सरकार ने ऐसे समय पर अरुण गोयल की नियुक्ति का ऐलान किया है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव