नई दिल्लीः पूरा देश आज भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन यानी भारत वापसी की खुशी में झूम रहा है. जैसे ही लोगों ने अपने हीरो को पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सरजमीं पर कदम रखते देखा, वे खुशी के मारे नाच उठे और फिर भारत माता की जय के नारों के साथ ही ढोल-नगाड़ो की धुन पर से फिजाएं होली से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंग गई.
अमृतसर से लेकर वाघा बॉर्डर तक हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे और जगह-जगह इकट्ठा थे और उनकी जुबां पर बस एक ही नाम था- हमें अभिनंदन वर्तमान को देखना है. यही आलम पूरे देशभर का रहा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत सभी बड़े-छोटे शहरों से तरह-तरह की तस्वीरें आने लगीं जहां लोग ये कहते दिखे कि हमारे देश का गर्व वापस आ गया.
मालूम हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी एफ-16 फाइटर जेट से जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 बाइसन विमान पीओके में क्रैश हो गया था. इसके बाद वह पाकिस्तान सेना के हाथ लग गए थे. बाद में मामला बढ़ता देख पाकिस्तान ने शांति पहल की कोशिशों के तहत अभिनंदन को भारत को सौंपने की घोषणा की.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…