नई दिल्लीः पूरा देश आज भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन यानी भारत वापसी की खुशी में झूम रहा है. जैसे ही लोगों ने अपने हीरो को पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सरजमीं पर कदम रखते देखा, वे खुशी के मारे नाच उठे और फिर भारत माता की जय के नारों के साथ ही ढोल-नगाड़ो की धुन पर से फिजाएं होली से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंग गई.
अमृतसर से लेकर वाघा बॉर्डर तक हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे और जगह-जगह इकट्ठा थे और उनकी जुबां पर बस एक ही नाम था- हमें अभिनंदन वर्तमान को देखना है. यही आलम पूरे देशभर का रहा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत सभी बड़े-छोटे शहरों से तरह-तरह की तस्वीरें आने लगीं जहां लोग ये कहते दिखे कि हमारे देश का गर्व वापस आ गया.
मालूम हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी एफ-16 फाइटर जेट से जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 बाइसन विमान पीओके में क्रैश हो गया था. इसके बाद वह पाकिस्तान सेना के हाथ लग गए थे. बाद में मामला बढ़ता देख पाकिस्तान ने शांति पहल की कोशिशों के तहत अभिनंदन को भारत को सौंपने की घोषणा की.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…