IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India: पूरा देश आज भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अपनी सरजमीं पर देखकर खुशी और देशभक्ति के रंग में सराबोर है. देश भर में जश्न का माहौल है और लोग हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. अभिनंदन वर्तमान बीते बुधवार को मिग-21 बाइसन क्रैश होने की वजह से पाकिस्तान सेना के हाथ लग गए थे. बाद में पाक पीएम इमरान खान ने उन्हें रिहा करने और भारत भेजने की बात कही थी.
नई दिल्लीः पूरा देश आज भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन यानी भारत वापसी की खुशी में झूम रहा है. जैसे ही लोगों ने अपने हीरो को पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सरजमीं पर कदम रखते देखा, वे खुशी के मारे नाच उठे और फिर भारत माता की जय के नारों के साथ ही ढोल-नगाड़ो की धुन पर से फिजाएं होली से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंग गई.
अमृतसर से लेकर वाघा बॉर्डर तक हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे और जगह-जगह इकट्ठा थे और उनकी जुबां पर बस एक ही नाम था- हमें अभिनंदन वर्तमान को देखना है. यही आलम पूरे देशभर का रहा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत सभी बड़े-छोटे शहरों से तरह-तरह की तस्वीरें आने लगीं जहां लोग ये कहते दिखे कि हमारे देश का गर्व वापस आ गया.
मालूम हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी एफ-16 फाइटर जेट से जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 बाइसन विमान पीओके में क्रैश हो गया था. इसके बाद वह पाकिस्तान सेना के हाथ लग गए थे. बाद में मामला बढ़ता देख पाकिस्तान ने शांति पहल की कोशिशों के तहत अभिनंदन को भारत को सौंपने की घोषणा की.
https://twitter.com/Anushre27330095/status/1101457061223809031