Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच में खुलासा, रीढ़ की हड्डी में चोट, शरीर में कोई बग नहीं

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच में खुलासा, रीढ़ की हड्डी में चोट, शरीर में कोई बग नहीं

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल में दो दिनों से मेडिकल जांच प्रक्रिया से गुजर रहे भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की एमआरआई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनके शरीर में किसी प्रकार का बग नहीं है. हालांकि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है.

Advertisement
Abhinandan Varthaman medical report rr hospital delhi
  • March 3, 2019 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान से वापस लौटे भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच में उनके शरीर में किसी प्रकार के बग (एक प्रकार का माइक्रोफोन) या अन्य गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ-16 के हमले में अभिनंदन के विमान के क्रैश होने के बाद उससे बाहर निकलने के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है.

दिल्ली स्थित रिसर्च एंड रेफरल (आरआर) हॉस्पिटल में बीते दो दिनों से मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजर रहे अभिनंदन की एमआरआई रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन को कोई गंभीर चोट नहीं है और वह स्वस्थ हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटी ने बताया है कि वह फिलहाल हॉस्पिटल में ही रहेंगे.

मालूम हो कि शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नई दिल्ली के कैंट इलाके स्थित आरआर हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल जाना था. शुक्रवार शाम पंजाब स्थित अटारी-बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा भारत को अभिनंदन वर्तमान को सौंपने के कुछ देर बाद अमृतसर में भी उनका मेडिकल टेस्ट हुआ था. उस समय भी उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की खबरें आई थीं. हालांकि सरकारी प्रक्रिया के तहत यह जरूरी होता है कि गहन मेडिकल जांच हो.

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप तबाह करने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जब भारतीय सीमा में एफ-16 के जरिये कार्रवाई की कोशिश की तो भारतीय वायु सेना के जाबांज अभिनंदन वर्तमान ने उन्हें खदेड़ दिया.

जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन वर्तमान का विमान पीओके में क्रैश हो गया और वह पाकिस्तानी सेना के हाथ लग गए. बाद में पाकिस्तान के पीएम ने उन्हें भारत को सौंपने का ऐलान किया और पाकिस्तानी जवानों ने बीते शुक्रवार को उन्हें पंजाब स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत के हवाले कर दिया.

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट हैं अभिनंदन वर्तमान, एयर चीफ मार्शल एस कृष्णस्वामी ने किया खुलासा

RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally: पान की दुकान पर गाड़ी रोकता हूं, तब इतने लोग आ जाते हैं, लालू यादव का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज

Tags

Advertisement