IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Today: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को रिहा होंगे, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का संसद में ऐलान

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Today: #WelcomeBackAbhinandan पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिसस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की. इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए.

Advertisement
IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Today: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को रिहा होंगे, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का संसद में ऐलान

Aanchal Pandey

  • February 28, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद, पाकिस्तान. IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: #WelcomeBackAbhinandan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. संसद के संयुक्त अधिवेशन में इमरान खान ने कहा कि हमारा यह कदम शांति के लिए है. हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. बता दें कि अभिनंदन पाकिस्तानी विमान F-16 का पीछा करते हुए पीओके में पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में फंस गए थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की. इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए.

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बम गिराए थे. जिसके बाद पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय इलाकों में छह जगहों पर बमबारी की थी. इस बीच पाकिस्तानी वायु सेना का पीछा करने निकली भारतीय विमान मिग- 21 पीओके में क्रैश हो कर गिर गया था. जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में फंस गए थे.

अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फंसने के बाद सोशल मीडिया पर अभिनंदन को सुकशल वापस लाने की मुहिम छिड़ गई थी. आम अवाम से लेकर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी कई लोगों ने अभिनंदन की वापसी की मांग की थी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को पुलवामा आतंकी हमले का सबूत देते हुए अभिनंदन को वापस किए जाने की मांग की थी. साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दवाब बनाया था. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया.

IAF Pilot Abhinandan Varthaman Release Social Media Reaction: पाकिस्तान पीएम इमरान खान का ऐलान, शुक्रवार को रिहा होंगे भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, लोग बोले- नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: पाकिस्तानी आर्मी की कस्टडी में जाने से पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ क्या-क्या हुआ, जानिए

Tags

Advertisement