IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Today: #WelcomeBackAbhinandan पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिसस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की. इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए.
इस्लामाबाद, पाकिस्तान. IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: #WelcomeBackAbhinandan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. संसद के संयुक्त अधिवेशन में इमरान खान ने कहा कि हमारा यह कदम शांति के लिए है. हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. बता दें कि अभिनंदन पाकिस्तानी विमान F-16 का पीछा करते हुए पीओके में पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में फंस गए थे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की. इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए.
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बम गिराए थे. जिसके बाद पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय इलाकों में छह जगहों पर बमबारी की थी. इस बीच पाकिस्तानी वायु सेना का पीछा करने निकली भारतीय विमान मिग- 21 पीओके में क्रैश हो कर गिर गया था. जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में फंस गए थे.
अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फंसने के बाद सोशल मीडिया पर अभिनंदन को सुकशल वापस लाने की मुहिम छिड़ गई थी. आम अवाम से लेकर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी कई लोगों ने अभिनंदन की वापसी की मांग की थी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को पुलवामा आतंकी हमले का सबूत देते हुए अभिनंदन को वापस किए जाने की मांग की थी. साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दवाब बनाया था. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया.