IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Indian Air Force: पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिग 21 बाइसन फाइटर जेट मार गिराने के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है. भारत सरकार ने कहा है कि एक मिग 21 बाइसन गिरा है और एक पायलट लापता है लेकिन वो इसकी जांच कर रहा है कि पाकिस्तान का पायलट अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार करने का दावा सही है या नहीं. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की एक वीडियो शेयर की गई थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. जेनेवा संधि के तहत युद्धबंदियों की तस्वीर या वीडियो सरकार इस तरह नहीं दिखा सकती शायद इसलिए बाद में वो ट्वीट डिलीट कर दिया. रेडियो पाकिस्तान ने वो ट्वीट डिलीट होने के बाद विंग कमांडर की फोटो डाली है और बताया है कि भारत के दो पायलट गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें एक तो अभिनंदन वर्तमान हैं और दूसरे का इलाज चल रहा है. पाकिस्तान के कई पत्रकार गिरफ्तार पायलट की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जाबांज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का परिवार पीढ़ी से देश की सुरक्षा और सेवा में लगा है. अभिनंदन वर्तमान के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान हैं. 35 साल के पायलट अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास के सेलायुर इलाके के रहने वाले हैं.
नई दिल्ली. IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार की दोपहर दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने इंडियन एयर फोर्स के 2 फाइटर जेट को मार गिराया है और उसके जवानों ने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पायलट की पहचान पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के तौर पर पेश की है. भारत सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराने के मिशन में लगे एक मिग 21 बाइसन के गिरने की पुष्टि की है और कहा है कि भारतीय पायलट दल का एक पायलट लापता है. सरकार ने कहा है कि पायलट पकड़ने और उनके पहचान के पाकिस्तानी दावे की पड़ताल हो रही है. भारत सरकार की तरफ से मिशन से नहीं लौटने वाले पायलट की पहचान नहीं बताई गई है लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया है कि वो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान हैं. भारत सरकार ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान ने अभी तक औपचारिक तौर पर पायलट को गिरफ्तार करने की कोई सूचना नहीं दी है.
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आतंकी ठिकानों पर भारतीय एक्शन के जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन ने बुधवार की सुबह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारतीय वायुसेना की तैयारी ने नाकाम कर दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जेट को खदेड़ा और हवाई मुकाबले में भारत के मिग 21 बाइसन फाइटर जेट ने पाकिस्तान के एक जेट को मार गिराया गया जो पाकिस्तानी साइड में गिरा. पाकिस्तान ने बुधवार को दो भारतीय फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया और ये भी दावा किया कि भारतीय एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान समेत दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि एलओसी क्रॉस करने वाले दो भारतीय जेट को पाकिस्तान ने मारा गिराया है जिसमें एक का मलबा पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में गिरा और दूसरा भारतीय इलाके में. गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तानी जवानों ने दो पायलटों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक गंभीर जख्मी पायलट का इलाज कराया जा रहा है.
क्या सचमुच पाकिस्तान के कब्जे में हैं बहादुर रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान के जाबांज बेटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
भारत सरकार ने फिलहाल ये माना है कि भारत का एक मिग 21 बाइसन गिरा है और एक पायलट लापता है लेकिन वो पाकिस्तानी सेना के इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है कि कथित तौर पर गिरफ्तार पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ही हैं या नहीं. सरकार के स्तर पर पाकिस्तानी दावे की जांच हो रही है कि गिरफ्तार जवान भारत का है और वो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ही हैं. सूत्रों के मुताबिक जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान खुद भी बहादुर जवान रहे हैं और इंडियन एयर फोर्स में देश की सेवा और सुरक्षा कर चुके हैं. 21 जून, 1983 को पैदा हुए 35 साल के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास सेलायुर इलाके रहने वाले बताए जाते हैं. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और बालाकोट में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों में जैश चीफ मसूद अजहर के भाई और साले भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने हालांकि कहा था कि भारतीय वायुसेना के विमान जंगल में बम गिराकर भाग गए और उनके इलाके में कोई नहीं मारा गया.
एनडीटीवी गुड टाइम्स ने साल 2011 में भारतीय सेना पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान का दावा है कि उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ा है.