नई दिल्ली. IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India:: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे से निकल कर भारत लौट चुके हैं. उन्हें बाघा बॉर्डर के जरिए भारत लाया गया. जहां उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. भारतीय वायु सेना के आला अधिकारियों की उपस्थिति में पाकिस्तानी सेना ने पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपा. ऐसे तो अभिनंदन की वापसी का जश्न पूरे देश में दिख रहा है, लेकिन अटारी-बाघा बॉर्डर पर उत्साह की लहर कुछ अलग ही दिख रही है.
हाथों में तिरंगा लिए हजारों की संख्या में लोग भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूद रहे. अभिनंदन की वापसी के मौके पर अटारी-बाघा बॉर्डर देशभक्ति का गजब का उत्साह देखने को मिला. देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे. अभिनंदन के माता-पिता पहले ही बाघा-अटारी बॉर्डर पर पहुंच चुके थें. अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया. जहां से भारतीय अधिकारी पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ उन्हें लेकर अमृतसर आ रहे हैं.
भारत-पाक सीमा पर अभिनंदन वर्तमान को रिहा किया जाने के बाद दोनों देशों के आला अधिकारियों के बीच कागजी कारवाई पूरी की गई. बता दें कि जब भी कोई देश किसी दूसरे देश को उनके हवाले करता है तो दोनों देशों के बीच कागजी कारवाई पूरी की जाती है. कागजी कारवाई में उक्त व्यक्ति का नाम, पता, मिसिंग होने का वाकया सहित अन्य बातों को लिखा जाता है. जिसके बाद उक्त नागरिक का मेडिकल चेकअप किया जाता है. आज अभिनंदन के साथ भी ये सारी प्रक्रियाएं पूरी की गई.
उल्लेखनीय है कि अभिनंदन 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान एफ-16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान के इलाके में दाखिल हो गए थे. जहां भारतीय विमान मिग-21 के क्रैश होने की वजह से अभिनंदन पाकिस्तान की सेना में कब्जे में फंस गए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दवाब बनाते हुए अभिनंदन को रिहा करने की मांग की थी. अभिनंदन को जिनेवा संधि के तहत आज शुक्रवार को भारत को सौंपा गया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…