नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर पूरे देश को गर्व है. इसका एक उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. शुक्रवार को 12 बजे पाकिस्तान आटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अभिनंदन वर्तमान को वापस भारत भेज रहे हैं. उन्हें लेने के लिए उनके माता-पिता बॉर्डर पहुंच गए हैं. बॉर्डर पहुंचने के लिए पहले अभिनंदन के माता-पिता ने चेन्नई से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे. वहां से वो फ्लाइट से अमृतसर के लिए निकले.
फ्लाइट में अभिनंदन पर गर्व करने वाले देशवासियों ने उनके माता-पिता का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने ताली बजाकर फ्लाइट से उतर रहे उनके माता-पिता का मनोबल बढ़ाया और अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जाहिर की. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट में सभी लोग खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. लोगों के बीच से पहले अभिनंदन की मां और फिर उनके पिता निकल रहे हैं. दोनों के चेहरे पर अपने बेटे को देखने की जल्दी और उनके वतन वापसी के लिए खुशी साफ झलक रही है.
यहां देखें वीडियो
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में ऐलान कर दिया था कि वो शांति के लिए भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमारा यह कदम शांति के लिए है. हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते हैं.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…