IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Parents Video: अभिनंदन वर्तमान को आज पाकिस्तान वापस भारत भेज रहा है. उनको लेने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर कई मंत्री और विंग कमांडर के माता-पिता पहुंचे हैं. अभिनंदन के माता-पिता चेन्नई से दिल्ली और दिल्ली से अमृतसर पहुंचे. उनका फ्लाइट में लोगों ने तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया.
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर पूरे देश को गर्व है. इसका एक उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. शुक्रवार को 12 बजे पाकिस्तान आटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अभिनंदन वर्तमान को वापस भारत भेज रहे हैं. उन्हें लेने के लिए उनके माता-पिता बॉर्डर पहुंच गए हैं. बॉर्डर पहुंचने के लिए पहले अभिनंदन के माता-पिता ने चेन्नई से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे. वहां से वो फ्लाइट से अमृतसर के लिए निकले.
फ्लाइट में अभिनंदन पर गर्व करने वाले देशवासियों ने उनके माता-पिता का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने ताली बजाकर फ्लाइट से उतर रहे उनके माता-पिता का मनोबल बढ़ाया और अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जाहिर की. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट में सभी लोग खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. लोगों के बीच से पहले अभिनंदन की मां और फिर उनके पिता निकल रहे हैं. दोनों के चेहरे पर अपने बेटे को देखने की जल्दी और उनके वतन वापसी के लिए खुशी साफ झलक रही है.
यहां देखें वीडियो
जब अभिनंदन के माता पिता चेन्नई से दिल्ली पहुँचे तो फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया,दिल्ली से वो सीधा फ्लाइट से अमृतसर के लिए निकल गए pic.twitter.com/jduYawz0Pr
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 1, 2019
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में ऐलान कर दिया था कि वो शांति के लिए भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमारा यह कदम शांति के लिए है. हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते हैं.