नई दिल्ली. भारतीय एयरफोर्स विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे में है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त हैदर शाह को तलब कर डोजियर सौंपा है. अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान के कब्जे में होने की पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की हिरासत में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि भारत अभिनंदन वर्तमान की तुरंत और सुरक्षित वापसी की उम्मीद करता है. वहीं भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी की गई अभिनंदन वर्तमान की वीडियो पर भी आपत्ती जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने जेनेवा संधि के नियम तोड़े हैं.
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमीश्नर हैदर शाह को डोजियर सौंपा जिसमें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जैश का हाथ होने और पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों का पुख्ता सबूत है. भारत चाहता है कि पाकिस्तान उसके इलाके में पल रहे आंतकियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करे.
बुधवार सुबह अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए सीमा पार गए, जहां उनका प्लेन क्रैश हो गया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पाकिस्तान की ओर से तीन वीडियो भी जारी की जा चुकी है. पहली वीडियो में कुछ लोग अभिनंदन वर्तमान को पकड़ ले जाते हुए उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं. पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक ट्विटर पेज से इसे शेयर भी किया था, हालांकि बाद में डिलीट कर दिया. इस वीडियो पर भारत ने आपत्ती जताई है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने युद्धबंधी की वीडियो जारी कर जेनेवा संधी के नियमों को तोड़ा है.
इससे पहले बुधवार दोपहर पाकिस्तान के आर्मी चीफ अब्दुल गफूर ने बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत के दो पायलट उनके कब्जे में हैं. एक हिरासत और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो लोगों को अपने कब्जे में बताया था. हालांकि बाद पाकिस्तान ने साफ किया कि सिर्फ एक भारतीय वायुसेना का पायलट उनके कब्जे में है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…