नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनाव चरम पर है. बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए. लेकिन जवाब में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान का एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराया. इस दौरान उनका मिग 21 बाइसन विमान भी क्रैश हो गया और वह पाकिस्तान के सीमा में पहुंच गए. फिलहाल वह पाक की कस्टडी में हैं. लेकिन विमान क्रैश होने के बाद और पाक सेना की कस्टडी में पहुंचने के बीच क्या-क्या हुआ. आइए जानते हैं.
अभिनंदन का विमान बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे पीओके के भिंबर जिले के होर्रा गांव से एक किलोमीटर से कुछ दूर क्रैश हुआ. पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक लोगों ने आग की लपटों से घिरे विमान से एक पायलट को पैराशूट के जरिए उतरते देखा. उन्होंने इस बारे में गांव के अन्य लोगों को फोन करके बता दिया. साथ ही कहा कि जब तक आर्मी न आ जाए तो कोई मलबे के पास न जाए.
लेकिन पायलट पर नजर रखी जाए. जमीन पर उतरने के बाद पिस्तौल से लैस अभिनंदन ने वहां मौजूद युवाओं से पूछा कि यह भारत है या पाकिस्तान. एक ने कहा- यह भारत है. अभिनंदन ने पूछा- भारत में कौन सी जगह. युवक ने उनसे कहा- किलान. अभिनंदन ने बताया कि उनकी ‘कमर टूट गई है’ और उन्हें पीने के लिए पानी चाहिए.
तभी अचानक कुछ लड़कों ने पाकिस्तान समर्थक लगाने शुरू कर दिए और हिंसक बर्ताव करने लगे. अभिनंदन समझ गए कि वह पीओके में हैं. वह भारतीय सीमा की ओर दौड़े और डेढ़ किलोमीटर बाद एक तालाब में छलांग लगा दी. यहां उन्होंने अपनी जेब से कुछ दस्तावेज व नक्शे निकाले और उन्हें चबा डाला. बाकी जरूरी दस्तावेज उन्होंने तालाब में गला दिए, ताकि भारतीय खुफिया दस्तावेज पाकिस्तानियों के हाथ न लग जाएं. इसके बाद भी हिंसक युवकों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. वे उनके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन पिस्तौल होते हुए भी अभिनंदन ने उन पर गोलियां नहीं चलाईं.
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने आकर उन्हें युवकों के बीच से बाहर निकालकर कस्टडी में ले लिया और उन्हें भिंबर स्थित सैन्य प्रतिष्ठान ले जाया गया. बुधवार शाम उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह चाय पीते नजर आए थे. दुश्मन देश की कैद में भी उनका साहस और शौर्य देखने लायक था. उनके चेहरे पर कहीं भी डर का भाव दिखाई नहीं दिया. फिलहाल भारत में उनकी वापसी की मांग हो रही है. नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान से अभिनंदन को सुरक्षित वापस लौटाने को कहा है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
View Comments
भारत माता की जय