Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: पाकिस्तानी आर्मी की कस्टडी में जाने से पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ क्या-क्या हुआ, जानिए

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: पाकिस्तानी आर्मी की कस्टडी में जाने से पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ क्या-क्या हुआ, जानिए

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: बुधवार को पाकिस्तान का एफ 16 विमान मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग 21 बाइसन विमान क्रैश हो गया और वह दुश्मन की सीमा में पहुंच गए. जमीन पर पहुंचने के बाद कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया. पाकिस्तानी आर्मी द्वारा कस्टडी में लिए जाने से पहले उनके साथ क्या-क्या हुआ. आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
india pak loc tension
  • February 28, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनाव चरम पर है. बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए. लेकिन जवाब में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान का एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराया. इस दौरान उनका मिग 21 बाइसन विमान भी क्रैश हो गया और वह पाकिस्तान के सीमा में पहुंच गए. फिलहाल वह पाक की कस्टडी में हैं. लेकिन विमान क्रैश होने के बाद और पाक सेना की कस्टडी में पहुंचने के बीच क्या-क्या हुआ. आइए जानते हैं.

अभिनंदन का विमान बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे पीओके के भिंबर जिले के होर्रा गांव से एक किलोमीटर से कुछ दूर क्रैश हुआ. पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक लोगों ने आग की लपटों से घिरे विमान से एक पायलट को पैराशूट के जरिए उतरते देखा. उन्होंने इस बारे में गांव के अन्य लोगों को फोन करके बता दिया. साथ ही कहा कि जब तक आर्मी न आ जाए तो कोई मलबे के पास न जाए.

लेकिन पायलट पर नजर रखी जाए. जमीन पर उतरने के बाद पिस्तौल से लैस अभिनंदन ने वहां मौजूद युवाओं से पूछा कि यह भारत है या पाकिस्तान. एक ने कहा- यह भारत है. अभिनंदन ने पूछा- भारत में कौन सी जगह. युवक ने उनसे कहा- किलान. अभिनंदन ने बताया कि उनकी ‘कमर टूट गई है’ और उन्हें पीने के लिए पानी चाहिए.

तभी अचानक कुछ लड़कों ने पाकिस्तान समर्थक लगाने शुरू कर दिए और हिंसक बर्ताव करने लगे. अभिनंदन समझ गए कि वह पीओके में हैं. वह भारतीय सीमा की ओर दौड़े और डेढ़ किलोमीटर बाद एक तालाब में छलांग लगा दी. यहां उन्होंने अपनी जेब से कुछ दस्तावेज व नक्शे निकाले और उन्हें चबा डाला. बाकी जरूरी दस्तावेज उन्होंने तालाब में गला दिए, ताकि भारतीय खुफिया दस्तावेज पाकिस्तानियों के हाथ न लग जाएं. इसके बाद भी हिंसक युवकों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. वे उनके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन पिस्तौल होते हुए भी अभिनंदन ने उन पर गोलियां नहीं चलाईं.

इस बीच पाकिस्तानी सेना ने आकर उन्हें युवकों के बीच से बाहर निकालकर कस्टडी में ले लिया और उन्हें भिंबर स्थित सैन्य प्रतिष्ठान ले जाया गया. बुधवार शाम उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह चाय पीते नजर आए थे. दुश्मन देश की कैद में भी उनका साहस और शौर्य देखने लायक था. उनके चेहरे पर कहीं भी डर का भाव दिखाई नहीं दिया. फिलहाल भारत में उनकी वापसी की मांग हो रही है. नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान से अभिनंदन को सुरक्षित वापस लौटाने को कहा है.

Abhinandan Varthaman Wife Father Family in Air Force: पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पूरा परिवार ही इंडियन एयर फोर्स में रहा है, बीवी तन्वी मरवाहा स्क्वॉड्रन लीडर थीं तो पापा सिम्हाकुट्टी वर्तमान पूर्वी कमांड के एयर मार्शल

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: एयरफोर्स के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तानी कैद में साहस और जवाब देखकर आप भी कहेंगे भारत माता की जय

Tags

Advertisement