IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान के एयर मार्शल पिता ने मणिरत्नम के साथ फिल्म बनाई थी जिसका हीरो पाकिस्तान में पकड़ा जाता है

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायु सेना के जिस जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान के कब्जे में जाने के बाद देशभर में उनकी सकुशल रिहाई के लिए मुहिम चल रही है, उनके पिता सिंहकुट्टी वर्तमान ने 2 साल पहले मणिरत्नम की फिल्म काटरू वेलियीडाई में कंसल्टेंट के तौर पर काम किया था. यह फिल्म भारतीय वायु सेना के एक ऐसे पायलट की कहानी है जो पाकिस्तानी सेना के हाथ लग जाता है. आज दो साल बाद अभिनंदन वर्तमान के पिता उस हालात से असलियत में गुजर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने कंसल्टेंट के तौर पर काल्पनिक कहानी बुनने में अनुभव किया था. उस समय तो उन्होंने उस दर्द को अनुभव नहीं किया, लेकिन आज बेटे की सकुशल वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं.

Advertisement
IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान के एयर मार्शल पिता ने मणिरत्नम के साथ फिल्म बनाई थी जिसका हीरो पाकिस्तान में पकड़ा जाता है

Aanchal Pandey

  • February 27, 2019 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: मिग 21 बाइसन के पीओके में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पाकिस्तान के कब्जे में आए भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) के पिता सिंहकुट्टी वर्तमान ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस फिल्म में उन्होंने कंसल्टेंट के रूप में काम किया था, उस फिल्म की कहानी उनके असल जीवन में घट जाएगी. जी हां, सिंहकुट्टी वर्तमान ने साल 2017 में आई तमिल फिल्म काटरू वेलियीडाई में कंसल्टेंट के तौर पर काम किया था. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया था. इस फिल्म की कहानी 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में भारतीय वायु सेना का एक पायलट पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़ा जाता है और रावलपिंडी स्थित जेल में कैदी की जिंदगी जीता है.

मणिरत्नम की इस फिल्म में तमिल एक्टर कार्ति और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की अदाकारी देखने को मिली थी. इस फिल्म के निर्माण के समय डायरेक्टर मणिरत्नम ने अभिनंदन वर्तमान के पिता को कंसल्टेंट बनने के लिए अप्रोच किया था, क्योंकि सिंहकुट्टी वर्तमान भारतीय वायु सेना में एयर मार्शल के तौर पर रिटायर हुए थे और उन्हें वायु सेवा में काम करने का लंबा अनुभव था. उन्होंने फिल्म के स्क्रीनप्ले के तकनीकी पहलुओं और वायु सेना के काम करने के तरीकों से जुड़े कुछ पक्षों के बारे में बताया था. वह फिल्म के रिलीज के समय और प्रमोशन के दौरान भी देखे गए थे. उनके साथ फिल्म के किरदार और निर्देशक भी थे. इस फिल्म को नैशनल अवॉर्ड मिला था.

मालूम हो कि आज जब सिंहकुट्टी वर्तमान का खुद अपना बेटा (Wing Commander Abhinandan Varthaman) पाकिस्तान के कब्जे में है तो यह उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है. देशभर में अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की सकुशल वापसी की दुआएं की जा रही है, वहीं भारत सरकार भी अपने तरीके से पाकिस्तान से इस मसले को सुलझाने की कोशिश में है. जब अभिनंदन वर्तमान के पाक कब्जे में होने की पुष्टि हो गई तब नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार शाम पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को समय किया और पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता से जुड़े दस्तावेज सौंपते हुए अभिनंदन वर्तमान (IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman) को सकुशल सौंपने की भी बात कही.

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: तमिलनाडु चेन्नई के हैं पाकिस्तानी कब्जे में कैद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, पिता भी जाबांज एयर मार्शल रहे हैं

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारत ने माना पाकिस्तान के कब्जे में हैं एयरफोर्स विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान, कहा- सुरक्षित वापस भेजे PAK

Tags

Advertisement