नई दिल्ली. IAF Pilot Abhinandan Varthaman Missing Social Media Reaction: पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक करने का जवाब देते हुए पाकिस्तानी एयर फोर्स ने बुधवार को सीमा पार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की. भारत का दावा है कि पाकिस्तान एयर फोर्स के विमान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की. जिसपर जवाबी कारवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया. हालांकि इस कारवाई में भारत का एक लड़ाकू विमान मिग-21 नष्ट हो गया. साथ ही भारतीय एयर फोर्स के पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन वर्तमान लापता बताए जा रहे है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं. पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने यह भी बताया कि अभिनंदन घायल हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर अभिनंदन वर्तमान के कई फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना से कब्जे में दिखाया जा रहा है. अभिनंदन के लापता होने से भारत में गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोग अभिनंदन वर्तमान के सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे है. कई लोगों ने अभिनंदन ने भारत का हीरो बताते हुए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका पता लगाया जाए.
वहीं अभिनंदन वर्तमान के लापता होने से उनके परिवार में भी निराशा का माहौल है. मूलत: चेन्नई के रहने वाले अभिनंदन के परिजन से बात करते हुए द हिदू समाचार पत्र के एक पत्रकार रोहित टीके ने कहा है कि अभिनंदन के परिजनों ने उनके जल्द से जल्द स्वदेश वापसी की मांग की है. रोहित टीके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभिरंजन के चाचा ने अभिरंजन के स्वदेश वापसी की मांग की है.
सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में पाकिस्तान को जेनेवा संधि के तहत व्यवहार करने की मांग कर रहे है. उल्लेखनीय है कि युद्धबंदियों (POW) के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए जेनेवा समझौता किया गया था. इसमें चार संधियां और तीन अतिरिक्त प्रोटोकॉल हैं. इस संधि के नियमों के तहत युद्ध के वक्त मानवाधिकार को बनाए रखने की बात की गई है. इस संधि में कहा गया है कि युद्ध के बंदी बने दूसरे देश के जवानोंं के साथ ही मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए. उनका इलाज और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहिए.
गौरतलब हो कि जेनेवा की पहली संधि 1864 में हुई थी. इसके बाद दूसरी और तीसरी संधि 1906 और 1929 में हुई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1949 में दुनिया के 194 देशों ने मिलकर चौथी संधि की थी. चौथी संधि में साफ तौर पर युद्धबंदियों के अधिकारों की विवेचना की गई है. सोशल मीडिया पर मांग करते हुए लोग कह रहे हैं कि भारत के लापता एयरफोर्स पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन वर्तमान के साथ ही जेनेवा संधि के नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
यहां एनडीटीवी गुड टाइम्स ने साल 2011 में भारतीय सेना पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी नजर आ रहे हैं. देखें वो वीडियो.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…