IAF Pilot Abhinandan Varthaman Missing Social Media Reaction: भारत और पाकिस्तान के वायु सेना के बीच बुधवार को सीमा पर हुई तानातनी में भारत का एक पायलट लापता हो गया है. पाकिस्तान का दावा है कि भारत का लापता पायलट अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान सेना के कब्जे में है. दुश्मन देश के कब्जे में भारतीय जवान के होने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर अभिनंदन के सकुशल वापसी की मुहिम छेड़ी गई है. लोगों की मांग है कि अभिनंदन के साथ जेनेवा संधि की शर्तों का पाकिस्तान पालन करें.
नई दिल्ली. IAF Pilot Abhinandan Varthaman Missing Social Media Reaction: पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक करने का जवाब देते हुए पाकिस्तानी एयर फोर्स ने बुधवार को सीमा पार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की. भारत का दावा है कि पाकिस्तान एयर फोर्स के विमान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की. जिसपर जवाबी कारवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया. हालांकि इस कारवाई में भारत का एक लड़ाकू विमान मिग-21 नष्ट हो गया. साथ ही भारतीय एयर फोर्स के पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन वर्तमान लापता बताए जा रहे है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं. पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने यह भी बताया कि अभिनंदन घायल हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर अभिनंदन वर्तमान के कई फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना से कब्जे में दिखाया जा रहा है. अभिनंदन के लापता होने से भारत में गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोग अभिनंदन वर्तमान के सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे है. कई लोगों ने अभिनंदन ने भारत का हीरो बताते हुए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका पता लगाया जाए.
वहीं अभिनंदन वर्तमान के लापता होने से उनके परिवार में भी निराशा का माहौल है. मूलत: चेन्नई के रहने वाले अभिनंदन के परिजन से बात करते हुए द हिदू समाचार पत्र के एक पत्रकार रोहित टीके ने कहा है कि अभिनंदन के परिजनों ने उनके जल्द से जल्द स्वदेश वापसी की मांग की है. रोहित टीके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभिरंजन के चाचा ने अभिरंजन के स्वदेश वापसी की मांग की है.
https://twitter.com/Teekkayy/status/1100724853005406208
https://twitter.com/Teekkayy/status/1100724607185694720
Bring back Wing Commander Abhinandan Varthaman.
Stop using soldiers for politics now.
— Aditya Menon (@AdityaMenon22) February 27, 2019
BREAKING: Confirmed. Pakistan has in its captivity Wing Commander Abhinandan Varthaman, a MiG-21 Bison pilot. Statement from the Indian government shortly.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 27, 2019
The most depressing news today – our Wing Commander Abhinandan Varthaman in enemy custody. https://t.co/n1AUUpaY19
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) February 27, 2019
https://twitter.com/sumitkashyapjha/status/1100697737253785600
NDTV will not show video Pakistan has released claiming to be that of Indian pilot. Pakistan has violated Geneva convention with that video & treatment of pilot
— sonia singh (@soniandtv) February 27, 2019
सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में पाकिस्तान को जेनेवा संधि के तहत व्यवहार करने की मांग कर रहे है. उल्लेखनीय है कि युद्धबंदियों (POW) के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए जेनेवा समझौता किया गया था. इसमें चार संधियां और तीन अतिरिक्त प्रोटोकॉल हैं. इस संधि के नियमों के तहत युद्ध के वक्त मानवाधिकार को बनाए रखने की बात की गई है. इस संधि में कहा गया है कि युद्ध के बंदी बने दूसरे देश के जवानोंं के साथ ही मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए. उनका इलाज और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहिए.
Strength and resolve to the family and loved ones of #WingCommanderAbhinandan. The nation’s prayers and thoughts are with him in this tough hour. May this stoic, dignified officer be back on Indian soil soon.
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) February 27, 2019
To all those who cheered from the sidelines yesterday, with all humility I ask you to read the next sentence. “He has still not returned” #wingcommanderabhinandan #SayNoToWar 🙏🙏🙏
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) February 27, 2019
#BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019
. @ImranKhanPTI calls for talks with India in a televised address. Best gesture in these grim times for giving peace a chance would be to release our Wing Commander Abhinandan and hand him back to India.
— barkha dutt (@BDUTT) February 27, 2019
गौरतलब हो कि जेनेवा की पहली संधि 1864 में हुई थी. इसके बाद दूसरी और तीसरी संधि 1906 और 1929 में हुई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1949 में दुनिया के 194 देशों ने मिलकर चौथी संधि की थी. चौथी संधि में साफ तौर पर युद्धबंदियों के अधिकारों की विवेचना की गई है. सोशल मीडिया पर मांग करते हुए लोग कह रहे हैं कि भारत के लापता एयरफोर्स पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन वर्तमान के साथ ही जेनेवा संधि के नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
यहां एनडीटीवी गुड टाइम्स ने साल 2011 में भारतीय सेना पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी नजर आ रहे हैं. देखें वो वीडियो.