September 8, 2024
  • होम
  • IAF: भारतीय वायुसेना ने हासिल की बड़ी सफलता, सुपर हरक्यूलिस विमान की कारगिल में कराई सफल लैंडिंग

IAF: भारतीय वायुसेना ने हासिल की बड़ी सफलता, सुपर हरक्यूलिस विमान की कारगिल में कराई सफल लैंडिंग

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : January 7, 2024, 1:03 pm IST

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें वायुसेना ने अपने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को रात के वक्त कारगिल हवाई पट्टी पर उतारने में सफलता हासिल की है। इस दौरान वायुसेना के गरुड़ कमांडोज को भी सुपर हरक्यूलिस विमान में बिठाकर कारगिल रवाना किया गया। यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती की जा सकती है। गरुड़ कमांडो फोर्स, वायुसेना की स्पेशल फोर्स है। वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो आया सामने

ऊंचाई वाले कठिन हालात में एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहती है। ऐसे में कारगिल जैसे ऊंचे पहाड़ों वाले इलाके में सुपर हरक्यूलिस विमान की सफल लैंडिंग एक बहुत बड़ी सफलता है। इससे पहले वायुसेना के पायलटों ने उत्तराखंड में धारासू में सुपर हरक्यूलिस विमान की सफल लैंडिंग कराई थी। दिलचस्प बात है कि ये लैंडिंग एक चुनौतीपूर्ण मौसम में कराई गई थी। धारासू में जहां लैंडिंग कराई गई, वह 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह है।

जानकारी के लिए बता दें अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा बनाया गया सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान एक ट्रांसपोर्ट विमान है, जो वायुसेना की 12वीं फ्लीट का हिस्सा है। इन्हें वर्ष 2011 में वायुसेना का हिस्सा बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- http://Bollywood News: PM मोदी के बाद बिग बी भी समुद्र के किनारे आए नजर, फैंस देख हुए हैरान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन