नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के लापता हुए विमान एएन 32 का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. भारतीय सेना के जवानों ने विमान की तलाश तेज कर दी है. इस विमान में वायुसेना के 13 लोग सवार थे. एएन 32 विमान ने सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे असम के जोरहट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के आधे घंटे बाद उसका संपर्क टूट गया. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि विमान के क्रैश होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
सोमवार को भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 ने दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर असम के जोरहट से उड़ान भरी थी. इस विमान में वायुसेना के 7 अधिकारियों और 6 जवानों के समेत कुल 13 लोग मौजूद थे. अरुणाचल प्रदेश में विमान के प्रवेश करने के बाद वह लापता हो गया. जिसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. विमान से आखिरी बार दोपहर करीब 1 बजे संपर्क हुआ था.
सेना ने विमान का पता लगाने के लिए एक सुखोई 30 कॉम्बैट, C-130J, एएन 32, दो Mi-17 और दो वायु सेना के एएलएच हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा वायुसेना ने जवानों को भी ग्राउंड सर्च के लिए लगाया है. हालांकि मंगलवार सुबह तक विमान का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
आपको बता दें कि एएन 32 विमानों को भारतीय वायुसेना में 1980 को शामिल किया गया था. ये विमान भारत ने रूस से खरीदे थे. एएन 32 विमानों को अपग्रेड किया जा रहा है लेकिन लापता हुए विमान को अपग्रेड नहीं किया गया है. इससे पहले भी 22 जुलाई 2016 को एएन 32 विमान लापता हुआ था. उस विमान में 29 लोग सवार थे. विमान ने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में विमान से संपर्क टूट गया था.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…