Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Air Strike on Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना ने कविता से दी चेतावनी, कहा- अब बस, संभल जा तू

IAF Air Strike on Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना ने कविता से दी चेतावनी, कहा- अब बस, संभल जा तू

IAF Air Strike on Pakistan: पाकिस्तानी वायु सेना ने कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सीमा पार की. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच भिड़ंत भी हुई. इसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना का नाम लिया बिना एक कविता लिखी है. इस कविता के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है और कहा है कि अब बस हो गया अब पाकिस्तानी सेना को संभलना होगा.

Advertisement
IAF Air Strike on Pakistan
  • March 8, 2019 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को एक कविता अपने ट्विटर पर शेयर की. इस कविता के जरिए उन्होंने पाकिस्तान को चेताया भी है और मजाकिया लहजे में पूरा किस्सा भी बयां किया है. ये कविता भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान, पीओके पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में है. इस कविता में भारतीय वायु सेना ने लिखा है आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

इन लाइनों के जरिए भारतीय वायु सेना ने कहा है कि उन्होंने भारत की सहरद पार करके पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक इसलिए की क्योंकि पाकिस्तान समर्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सारी हदें पार कर दी थी यानि कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला किया था. इस कविता में भारतीय वायु सेना ने बयां किया है कि उन्होंने पुलवामा हमले में मारे गए 40 जवानों के लिए एयर स्ट्राइक की. उन्होंने बताया है कि पुलवामा में आतंकी हमला होने के बाद उन्होंने उसके बदले में पाकिस्तानी सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायु सेना ने लिखा है कि अब बस पाकिस्तान को संभलना होगा.

इसके अलावा भारतीय वायु सेना ने कविता में ये भी लिखा है कि हम इस तरह उन्हें डरा आए हैं कि अब हर रात उन्हें फिर किसी हमले (आतिशबाजी) का अंदेशा रहेगा. भारतीय वायु सेना ने अपना रोब दिखाते हुए कहा है कि तुम तुम हो, हम हम हैं. लिखा है कि ये बात भी अब उन लोगों को (पाकिस्तान को) सुबह बताकर आए हैं.

यहां पढ़ें पूरी कविता

बता दें कि उन्होंने ये कविता शेयर करते हुए लिखा है कि ये कविता विपिन इलाहाबादी ने लिखी है. साथ ही बताया गया है कि ये कविता 27 फरवरी 2019 को लिखी है. बता दें कि 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर हमला किया था.

Supreme court Ayodhya Ram Mandir: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर मामले में बनाया मध्यस्थ तो यह बोले जस्टिस एएफएमआई कलीफुल्ला और श्री श्री रविशंकर

SP First List For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव

Tags

Advertisement