नई दिल्ली. देश का पहला स्वदेशी इंडीजीनस एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत भारीतय नौसेना में शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को आधिकारिक तौर पर इस पोत को नौसेना को सौंपा है. अब अगर विक्रांत के नाम और उसके आदर्श वाक्य की बात करें तो विक्रांत का अर्थ होता है योद्धा, विक्रांत का अर्थ है साहसी, यानी जो शूर वीर है, वह विक्रांत है! जो विजेताओं पर भी विजय पा ले, वह विक्रांत है, जो पराजित न हो वही विक्रांत है. विदुषी मदालसा के भी एक पुत्र का नाम विक्रांत ही था.
विक्रांत का अर्थ है योद्धा, जिसे कोई युद्ध में पराजित न कर सके. यह शब्द संस्कृत का है, जिसका मतलब होता है बहादुर, जो हर परिस्थिति में डटा रहे. इसकी उत्पत्ति भगवद गीता के पहले अध्याय के छठे श्लोक में होती है, जिसमें पांडव के कुछ सेनानायकों की बहादुरी का भी ज़िक्र मिलता है. INS Vikrant को 36 साल सर्विस देने के बाद 15 सालों तक बतौर म्यूजियम मुंबई में इसे तैनात किया गया है, लोग उसकी क्षमताओं को देखते थे. इसके बाद साल 2004 में इसे कबाड़ में बदल दिया गया था.
पुराने INS Vikrant का डिस्प्लेसमेंट 16 हजार टन था, इसकी लंबाई मात्र 700 फीट थी. इसकी बीम की 128 फीट की थी, जबकि ड्रॉट 24 फीट था. वहीँ, IAC Vikrant की बात करें तो उसका डिस्प्लेसमेंट 45 हजार टन है और इसकी लंबाई 862 फीट है. बीम 203 फीट और ड्रॉट 28 फीट है, वहीं इसकी ऊंचाई 194 फीट है. INS Vikrant 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकता था, जबकि IAC Vikrant 56 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से समुद्र को चीरता हुआ निकलता है.
पुराने INS Vikrant में जो इंजन लगे थे वो उसे 40 हजार हॉर्सपॉवर की ताकत देते थे, वहीं अगर IAC Vikrant की बात करें तो इसमें लगे इंजन उसे 1.10 लाख हॉर्सपॉवर की ताकत देते हैं. पुराने विक्रांत पर कुल मिलाकर 1110 ऑफिसर या नौसैनिक रह सकते थे, जबकि इस नए विक्रांत में 1700 नेवी ऑफिसर्स या कर्मचारी रह सकते हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच का आज दूसरा…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…