काश पत्नी सुनीता को बनाया होता! आतिशी को CM कुर्सी देकर 6 महीने में पछताएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी अब दिल्ली की नई सीएम होंगी. इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया.

5 महीने बाद होने वाले हैं चुनाव

बता दें कि दिल्ली में 5 महीने के बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम की कुर्सी के लिए आतिशी को चुनने के केजरीवाल के फैसले को AAP के लोग मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद आतिशी बदल गईं तो फिर अरविंद केजरीवाल कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे.

गौरतलब है कि भारतीय राजनीति के इतिहास को देखें तो किसी भी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद हटाना आसान नहीं होता है. अभी हाल में झारखंड में जब हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाकर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद चंपई बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए.

ये दो महिला नेता भी रही हैं CM

मालूम हो कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम होंगी. मालूम हो कि वह अभी सिर्फ 44 साल की ही हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो! मोदी के मंत्री ने आतिशी के सीएम बनने पर गजब लपेटा

Tags

Aam Aadmi PartyArvind KejriwalatishidelhiDelhi Politicsinkhabar
विज्ञापन