नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी अब दिल्ली की नई सीएम होंगी. इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया.
बता दें कि दिल्ली में 5 महीने के बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम की कुर्सी के लिए आतिशी को चुनने के केजरीवाल के फैसले को AAP के लोग मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद आतिशी बदल गईं तो फिर अरविंद केजरीवाल कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे.
गौरतलब है कि भारतीय राजनीति के इतिहास को देखें तो किसी भी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद हटाना आसान नहीं होता है. अभी हाल में झारखंड में जब हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाकर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद चंपई बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए.
मालूम हो कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम होंगी. मालूम हो कि वह अभी सिर्फ 44 साल की ही हैं.
दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो! मोदी के मंत्री ने आतिशी के सीएम बनने पर गजब लपेटा
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…