Advertisement

‘तीन हफ्ते में बताऊंगा’- कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर शशि थरूर

Congress President Election: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच बागी नेताओं का समूह जी-23 और गांधी परिवार के बीच टकराव फिर से बढ़ गया है। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा है कि वो अभी असमंजस […]

Advertisement
‘तीन हफ्ते में बताऊंगा’- कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर शशि थरूर
  • August 31, 2022 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Congress President Election:

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच बागी नेताओं का समूह जी-23 और गांधी परिवार के बीच टकराव फिर से बढ़ गया है। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा है कि वो अभी असमंजस में हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े या नहीं। थरूर ने कहा है कि आने वाले वक्त में वो बता देंगे कि चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। फिलहाल अभी इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करना मुश्किल है और वो इसके लिए तैयार भी नहीं हैं।

तीन हफ्तों में चीजे साफ होगी

एक अग्रेंजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव में अभी इस बात को लेकर तैयार नहीं है कि वो मैदान में हैं भी या नहीं। थरूर ने कहा है कि आने वाले 3 हफ्तों में सभी चीजें साफ हो जाएंगी और तभी इस मामले पर स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

सांसद शशि थरूर ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे कहा कि मैं अभी ये नहीं कहूंगा कि मैं ये चुनाव लड़ रहा हूं या नहीं। बस इतना कहूंगा कि लोकतंत्रिक पार्टी में चुनाव होना अच्छी बात होती है। थरूर ने कहा कि गांधी परिवार ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया है कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी के लिए अच्छा भी होगा कि गांधी परिवार के बाहर का कोई सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष हो।

गहलोत बन सकते हैं अध्यक्ष

गौरतलब है कि गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने की दशा में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, इस कतार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी है। वो भी अपनी फील्डिंग सजा रहे हैं। इसी बीच शशि थरूर ने ये भी कहा है कि इस बार का चुनाव साफ और निष्पक्ष होने वाला है। वहीं, जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और पार्टी में कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement