गोंडा। देश के नामी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले दो दिनों से 30 से अधिक पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं और बृजभूषण को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच आज मीडिया से बात करते हुए WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं उठता है। शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम इस मामले पर अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस वक्त अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर में मौजूद हैं। वह देर रात दिल्ली से नवाबगंज के विश्नोहरपुर पहुंचे। आज उन्होंने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। कुश्ती के खिलाफ साजिश हुई है। मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका पर्दाफास करूंगा।
बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, बृजभूषण अभी भी इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि वे 22 जनवरी को आयोजित होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा।
बता दें कि धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…