मैं इतनी जल्दी नहीं मरूंगा…जम्मू कश्मीर में क्यों बोले 83 वर्षीय खड़गे? जानें पूरी बात

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे.

Advertisement
मैं इतनी जल्दी नहीं मरूंगा…जम्मू कश्मीर में क्यों बोले 83 वर्षीय खड़गे? जानें पूरी बात

Deonandan Mandal

  • September 29, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कठुआ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा.

भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे, वे अगर चाहते तो एक-दो साल में ही हो जाते, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वे उपराज्यपाल के जरिए रिमोट नियंत्रित सरकार चलाना चाहते थे. पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने भारत के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. क्या आप उस व्यक्ति पर भरोसा कर सकते हैं जो पिछले 10 सालों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर आपके सामने कोई बीजेपी नेता आए तो उनसे पूछना कि वे समृद्धि लाए या नहीं.

खड़गे ने हाल ही में बधाई दी थी

आपको बता दें कि हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए खरगे ने लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर उन्हें स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement