नागपुर/मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जाति आधारित राजनीति पर बड़ा हमला बोला है। गडकरी ने कहा कि जो भी जात-पात की बात करेगा, उसे मैं कसकर लात मारूंगा। फिर चाहे मेरा मंत्री पद ही क्यों न चला जाए।
मैं सिद्धांतों पर अडिग रहता हूं
एक संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मैं धर्म-जाति के मुद्दों को सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं उठाता हूं। मैं इन बातों में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता हूं। गडकरी ने कहा कि समाज सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। मुझे अगर चुनाव में हार का सामना करना पड़े या फिर मंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ जाए, तब भी मैं अपने सिद्धांतों से कभी कोई समझौता नहीं करूंगा। मेरे लिए मंत्री पद कभी भी प्राथमिकता नहीं रहा है।
निष्पक्षता के रास्ते पर चलता हूं
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि वो किसी भी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में बहुत तरह के मतभेद होते हैं, लेकिन मैं हमेशा निष्पक्षता का रास्ता अपनाता हूं। मेरा ध्यान हमेशा विकास कार्यों पर रहता है। मैं ये सोचने में वक्त जाया नहीं करता हूं कि कौन मुझे वोट देगा और कौन नहीं।
यह भी पढ़ें-
‘ये चड्डीछाप है…गोमूत्र और गोबर पिएगा’, जब नितिन गडकरी ने ठुकरा दी थी बालासाहब की स्पेशल वाइन