Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देवर से ही बच्चा करूंगी…पत्नी के फैसले ने पति को सदमे में पहुंचा दिया

देवर से ही बच्चा करूंगी…पत्नी के फैसले ने पति को सदमे में पहुंचा दिया

भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने अपने देवर के साथ भाग गई. महिला के ऐसा कदम उठाने के पीछे की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाला है. महिला का मकसद जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
bhabhi ran away with devar
  • October 3, 2024 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने अपने देवर के साथ भाग गई. महिला के ऐसा कदम उठाने के पीछे की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाला है. महिला का मकसद जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक खूबसूरत बच्चे की चाह में महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ भाग गई है. महिला का कहना है कि पति से ज्यादा सुंदर देवर है इसलिए अब वो देवर के साथ ही रहेगी और बच्चा पैदा करेगी.

ज्यादा सुंदर है देवर

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले का उजागर तब हुआ जब महिला का पति शिकायत कराने छतरपुर थाने पहुंचा. 2 अक्टूबर को शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाई. शिकायत में उसने बताया है कि उसकी पत्नी उसे प्यार नहीं करती थी. हमारे शादी को 10 साल हो चुके हैं, लेकिन उसने कभी मुझसे बच्चा नहीं चाहा. अब मेरी पत्नी दिल मेरे छोटे भाई पर आ गया है. इसका कारण बताते हुए उसने कहा कि पत्नी के मुताबिक मेरा छोटा भाई हमसे ज्यादा सुंदर है.

देवर से बच्चा करने पर अड़ी रही पत्नी

शिकायत में शख्स ने आगे बताया कि शादी के 10 साल होने के बावजूद बच्चा नहीं होना, इसको लेकर वो परेशान रहता था. उसने इस बारे में जब भी बात किया तो पत्नी ने यही कहा कि वो उससे बच्चा नहीं चाहती है. पत्नी का कहना है कि देवर बहुत सुंदर है इसलिए वो उसी से बच्चा करेगी. शख्स ने ये भी कहा कि उसने चीजों को कई तरह से सही करने की कोशिशें की,पत्नी नहीं मानी. वो देवर के साथ ही बच्चा करने पर अड़ी रही.

वहीं देवर के साथ भागने के बाद महिला लगातार पति को धमकी भरे मैसेज भेज रही है जिसमें वो आत्महत्या करने की बात कह रही है. उसका कहना है कि वो अपनी आत्महत्या की जिम्मेदारी पति पर डाल देगी. वहीं पत्नी से बचने के लिए शख्स ने थाने पहुंकर गुहार भी लगाया है. इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Advertisement