लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर कहे विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया है। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहकर नया विवाद सामने ला दिया। आगरा में उनके खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके जीभ को काटने का ऐलान किया गया।

1 लाख का इनाम

हिंदू महासभा के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने ऐलान किया है कि जो भी समाजवादी पार्टी के सांसद की जीभ काटकर लाएगा उसे 1 लाख रुपये इनाम में दिया जाएगा। साथ ही सांसद का DNA टेस्ट होना चाहिए। मीरा राठौर अपने हाथों में नोटों की गड्डियां लेकर उतरी हुई हैं। वो इनाम कैश में देंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने सपा सांसद के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है।

क्या है मामला

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? राणा सांगा बाबर को भारत इसलिए लाया ताकि वो इब्राहिम लोदी को हरा सके। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप (हिंदू) देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। अगर आप बाबर की आलोचना करते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?

 

बाबर की नाजायज औलाद…राणा सांगा को गद्दार कहने पर आपे से बाहर हुआ ये पूर्व कांग्रेसी नेता, अखिलेश को क्या-क्या कह दिया

सुनो हिंदुओं…80 घाव लेकर भी बाबर का गड्ढा खोदने वाला हिंदू राजा था राणा सांगा, सपा जिसे बता रही गद्दार वो है मुगलों का बाप

नमाजवादी भेड़ियों को संसद से बाहर फेंको! राणा सांगा को गद्दार कहने पर भड़क गए हिंदू, अब अखिलेश से लेंगे बड़ा बदला