कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पीएम मोदी को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाना चाहती हैं. सीएम ममता ने सोमवार (13 मई) को कोलकाता में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी पसंद का खाना बनाकर खिलाऊंगी. लेकिन क्या […]
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पीएम मोदी को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाना चाहती हैं. सीएम ममता ने सोमवार (13 मई) को कोलकाता में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी पसंद का खाना बनाकर खिलाऊंगी. लेकिन क्या वो (पीएम) मेरे हाथों से बना खाना खाएंगे. क्या मोदी जी मुझ पर भरोसा करेंगे.
बता दें कि ममता सावन और चैत्र नवरात्रि के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नॉन-वेज खाने को लेकर पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रख रहीं थीं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाना पसंद है. मैं ढोकला भी खा लेती हूं और मछली-करी भी खाती हूं. मोदी जी कहते हैं कि मीट, मछली और अंडा खाना छोड़ दो. तो फिर हम लोग खाएंगे क्या? ममता ने आगे कहा कि लोगों को जो मन करेगा, वो खाएंगे.
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ये देश सभी लोगों का है. यहां अलग-अलग भाषाएं, विचार और पसंद वाले लोग हैं. यहां किसी को बिरयानी खाना पसंद है, तो किसी को लौकी खाना. मैं कहती हूं कि मोदी जी आइए, मैं आपके लिए कुछ खास खाना बनाऊंगी. मैं अपने हाथों से बनाऊंगी. क्या आप उसे खाएंगे?
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला, सीएए-एनआरसी को बताया साजिश