Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘गर्भवती महिला की लाश देखी तो मेरा दिल दहल गया’….चश्मदीदों ने सुनाई मोरबी हादसे की कहानी

‘गर्भवती महिला की लाश देखी तो मेरा दिल दहल गया’….चश्मदीदों ने सुनाई मोरबी हादसे की कहानी

मोरबी पुल हादसा: मोरबी। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे ने देश को हिला कर रख कर दिया। ब्रिटिश शासन काल में बने इस 143 साल के पुल के टूटने से 190 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसी बीच हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीदों का बयान […]

Advertisement
(मोरबी पुल हादसा)
  • October 31, 2022 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मोरबी पुल हादसा:

मोरबी। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे ने देश को हिला कर रख कर दिया। ब्रिटिश शासन काल में बने इस 143 साल के पुल के टूटने से 190 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसी बीच हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीदों का बयान सामने आया है, जिससे पता चल रहा है कि यह हादसा कितना भयावाह था।

जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा मंजर

पुल हादसे के वक्त वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि मैं हादसे को शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। वहां पर बच्चे भी थे। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा खौफनाक मंजर नहीं देखा था। चारो तरफ सिर्फ चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी। वहीं, दूसरे चश्मदीद ने कहा कि मैं रातभर सो नहीं पाया, मैंने जब 7-8 महीने की गर्भवती की लाश देखी तो मेरा दिल दहल गया।

सांसद के परिवार के 12 लोगों की मौत

राजकोट से सांसद मोहन कुंदरिया के परिवार पर रविवार रात दुखो का पहाड़ टूट गया। मोरबी पुल हादसे में बीजेपी सांसद के परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई है। सांसद ने मीडिया ने मीडिया को बताया है कि पुल टूटने से जहां पर लोग गिरे, वहां करीब 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तो नदी से तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन कई लोगों की डूबने से मौत हो गई।

मटमैले पानी से लोगों को ढूंढना मुश्किल

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मच्छु नदी का पानी मटमैला होने की वजह से लोगों को ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही है। अधिकारी ने कहा कि उसने अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी मौंते देखी हैं। बता दें कि आज सुबह से सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक नदी में पानी कम करने के लिए चेक डैम को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement