Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुझे मरना है हाथ छोड़िए…मोतिहारी के रेलवे ट्रैक पर मचा धूम

मुझे मरना है हाथ छोड़िए…मोतिहारी के रेलवे ट्रैक पर मचा धूम

पटना: मोतिहारी के रेलवे ट्रैक पर आज यानी 10 सितंबर को उस समय धूम मच गया, जब एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गई और इसी वजह से एक लोकल ट्रेन 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र को बहुत देर तक वहां रुकना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से लड़की को हटाया जा सका […]

Advertisement
मुझे मरना है हाथ छोड़िए…मोतिहारी के रेलवे ट्रैक पर मचा धूम
  • September 10, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: मोतिहारी के रेलवे ट्रैक पर आज यानी 10 सितंबर को उस समय धूम मच गया, जब एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गई और इसी वजह से एक लोकल ट्रेन 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र को बहुत देर तक वहां रुकना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से लड़की को हटाया जा सका और फिर ट्रेन संचालित हो सकी. बताया जा रहा है कि यह मामला चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल का है.

इमरजेंसी ब्रेक

रिपोर्ट के मुताबिक लोकल ट्रेन संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र जा रही थी तभी पावर हाउस के पास रेलवे ट्रैक के बीचों बीच एक लड़की आकर लेट गई, जब चालक उसे देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद ड्राइवर ने लड़की को रेलवे ट्रैक से हटने को कहा तो वो हटने को तैयार ही नहीं थी. लड़की के पास एक बैग भी था.

काफी देर तक ड्रामा

इस बीच वहां काफी लोग जुट गए. तभी लड़की के घरवाले भी वहां पहुंच गए और उसे घर ले जाने लगे लेकिन लड़की किसी भी कीमत में जाने को तैयार नहीं थी. इस दौरान वो लगातार मरने की बात कह रही थी. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा और फिर उसके घर की महिलाओं ने उसे किसी तरह वहां से हटाया और फिर ट्रेनसंचालित हुई.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement