पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने पर बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने खुद मांझी के सामने यह पेशकश की थी कि वे या तो अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का जदयू में विलय कर दें या फिर अलग हो जाएं. इसके बाद […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने पर बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने खुद मांझी के सामने यह पेशकश की थी कि वे या तो अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का जदयू में विलय कर दें या फिर अलग हो जाएं. इसके बाद जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया.
इससे पहले मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना गया.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.
बिहार: संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद 18 जून को HAM की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा