नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार से आए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। इस मामले में पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पत्र लिखकर छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार से आए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। इस मामले में पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पत्र लिखकर छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिखाया गया है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से आए छात्रों के साथ मारपीट हुई। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों के कमरे में कुछ लोग जबरन घुसते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं वह लोग उनसे कुछ डॉक्यूमेंट्स भी मांगते हैं। इस बात का जब छात्र विरोध करते हैं तो वह उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाते हैं।
Also Read…
इस मामले में बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पत्र लिखकर कहा गया है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज 26 सितंबर 2024 को ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मना किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो सिलीगुड़ी से आया है। आपके व्हाट्सएप नंबर पर इस वायरल वीडियो को मेरे द्वारा फॉरवर्ड किया गया है।’
Also Read…
त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत
छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर नीतीश सरकार भी एक्शन में आ गई है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि ‘आपसे अनुरोध है कि इस मामले में बिहार के छात्रों की सुरक्षा के लिए और इस घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए।’ बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से बात की है।
कितनी भी दे बुद्धि, कौशल, मेहनत का प्रमाण,
फिर भी बिहारियों को मिलता है केवल अपमान ।।बंगाल में फिजिकल एग्जाम देने आए बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की गई और कहा गया कि केवल स्थानीय लोग ही यहां फॉर्म भर सकते हैं ।।#Bihar_wants_domicile #Bihar pic.twitter.com/BHGE7TkIEw
— Shree Nivas Singh (@SinghShree1619) September 26, 2024
Also Read…
आंगन में मिला नरकंकाल, 30 साल पहले मां के साथ मिलकर भाइयों ने पिता को ही दफनाया, मामला दिल दहला देगा