नई दिल्लीः देश में खेल रत्न अवॉर्डी लिस्ट को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है। पेरिस ओलंपिक में डबल मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में न शामिल होने से वे निराश हैं। उनके पिता भी इस बात से भड़क गए हैं। मनु भाकर के पिता ने कहा कि आवेदन करने के बाद भी उनकी बेटी का नाम नामांकित प्लेयर्स की लिस्ट में नहीं आया है। उनकी निराशा का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें बेटी को शूटिंग मे डालने का अफसोस है।
एक इंटरव्यू में मनु भाकर के पिता ने कहा कि बेटी को शूटिंग में नहीं डालना चाहिए था, बल्कि क्रिकेटर बनाना चाहिए था। ऐसा करने पर उन्हें पूरा सपोर्ट और पुरस्कार मिलता। एक ही सीजन में मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीते। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी बेटी से और क्या उम्मीद की जानी चाहिए। इतना ही नहीं, मनु के पिता ने बताया कि मनु ने कहा है- मुझे ओलंपिक में जाकर देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए था। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्य की बात है कि उन्होंने कहा- मुझे खिलाड़ी ही नहीं बनना चाहिए था।
आपको बता दें खेल मंत्रालय ने कहा है कि मनु ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, लेकिन उनके पिता का दावा इससे बिल्कुल अलग है। मनु के पिता ने यह भी कहा कि मनु चार सालों से पद्मश्री अवॉर्ड के लिए आवेदन कर रहीं हैं। कुछ सालों में कैश प्राइज के 49 आवेदन मनु ने किए हैं लेकिन सभी खारिज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः- 24 घंटे मिलेगा पीने का साफ पानी, राजेंद्र नगर से हुई शुरूआत, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा
दारू पीकर संविधान लिखा! अंबेडकर पर अरविंद केजरीवाल ने ये क्या बोला, सच आया सामने, देखें Video
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…