September 17, 2024
  • होम
  • I.N.D.I.A Meeting: ममता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा

I.N.D.I.A Meeting: ममता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 20, 2023, 3:26 pm IST

नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी इंडिया की बैठक (I.N.D.I.A Meeting)  खत्म हो गई है. इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ नेताओं ने इसका समर्थन भी किया है.

ममता ने रखा यह प्रस्ताव

इंडिया गठबंधन की मंगलवार को हुई बैठक (I.N.D.I.A Meeting) में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है. बैठक में मौजूद कई नेता ममता के इस प्रस्ताव के पक्ष में थे. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसपर बाद में विचार करने को कहा.

खड़गे ने दिया यह जवाब

ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी चुनाव सामने हैं और अभी इसे जीतने के लिए काम करना है. खड़गे ने कहा कि पीएम पद का उम्मीदार बाद में देख लेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, साझा जनसभाओं, सीट बंटवारा और नए सिरे से रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई है.

ये लोग थे बैठक में मौजूद

शरद पवार
सुप्रिया सुले
सोनिया गांधी
अरविंद केजरीवाल
भगवंत मान
महबूबा मुफ्ती
ममता बनर्जी
मल्लिकार्जुन खड़गे
राहुल गांधी
कृष्णा पटेल
केसी वेणुगोपाल
नीतीश कुमार
उद्धव ठाकरे

यह भी पढ़ें: Jan Man Survey: नमो ऐप ने लॉन्च किया ‘जन मन सर्वेक्षण, जानें कैसे लें भाग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन