नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने सीट बंटवारे से लेकर प्रियंका गाधी को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से सीट बंटबारे को लेकर बातचीत जारी रहेगी। इंडिया गठबंधन में हैं […]
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने सीट बंटवारे से लेकर प्रियंका गाधी को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से सीट बंटबारे को लेकर बातचीत जारी रहेगी।
28 विपक्षी पार्टियों के बलबूते बनाए गए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जयराय रमेश ने कहा कि सभी दलों के बीच खिले मन से चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर आगे भी बात करती रहेगी। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की भूमिका पर भी अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि प्रियंका कांग्रेस की महासचिव है और हमारी पार्टि में उनकी भूमिका अहम रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की 28 दिसंबर को नागपुर में हैं तैयार हम नाम से एक मेगा रैली होगी। रैली के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी। जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने साफ कहा कि कांग्रेस सीटों के बंटवारे के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि इंडिया गठबंधन एकजुट और मजबूत हो। कांग्रेस जीत के लिए हरसंभव कोशिश करेगी।