Advertisement

I.N.D.I.A: दिल्ली में होने जा रही है इंडिया गठबंधन की बैठक, क्या अखिलेश यादव होंगे शामिल ?  

नई दिल्लीः विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव […]

Advertisement
I.N.D.I.A: दिल्ली में होने जा रही है इंडिया गठबंधन की बैठक, क्या अखिलेश यादव होंगे शामिल ?  
  • December 18, 2023 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

सपा और कांग्रेस के बीच हुई थी खटपट

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से कहा कि हम कल होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में मौजूद रहेंगे। हमें उम्मीद है कि नेता निर्णय लेंगे और बीजेपी को सत्ता से कैसे बाहर किया जाए, इस पर रणनीति बनेगी। बता दें कि हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर खटपट देखने को मिली थी। ऐसे में इस मिटिंग को अहम माना जा रहा है। ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित होगी।

क्या बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सबसे बड़ी पार्टी है जो लगातार बीजेपी को टक्कर दे रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी ने नारा दिया है कि 80 हराओं बीजेपी हटाओ। बीजेपी सरकार नहीं रहेगी तो संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा। अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के साथ रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वह सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सपा का लक्ष्य भाजपा का मुकाबला करना रहा है।

3 बैठक पहले हो चुकी है

बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन की तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट मुताबिक, इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे और साझा जनसभाओं को लेकर चर्चा होगी।

Advertisement