नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के रिजल्ट से पहले शनिवार-1 जून को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक हुई. यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बताया कि यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीटिंग के बाद दावा किया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इस चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 295 से कम तो सीटें नहीं आएंगी, ये हमारा आकलन है. हमने अपने सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा बताया है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं होगा.
बता दें कि इस I.N.D.I.A ब्लॉक की इस बैठक में 23 विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, शरद पवार, जितेंद्र अव्हाड, टी. आर. बालू, तेजस्वी यादव, संजय यादव, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, फारूक अब्दुल्ला, डी. राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई, अनिल देसाई शिवसेना और मुकेश साहनी शामिल हैं.
खड़गे ने ऐसा क्या कहा था… जिसपर चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…