I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक कल, खड़गे के आवास पर होगा विपक्षी नेताओं का जुटान

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कल-मंगलवार शाम को बैठक होगी. यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी. इस बैठक में गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेता हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है मीटिंग में लोकसभा चुनाव के बाद अब आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही मॉनसून सत्र के दौरान संसद में सरकार को घेरने की भी प्लानिंग की जाएगी.

सोमवार से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

बता दें कि सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर अपनी बात रख रहे थे तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस्तीफे की मांग कर दी. नेता विपक्ष राहुल गांधी और शिक्षा मंत्री के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जो अदालत का निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस देश में अगर आपके पास पैसा है तो एग्जाम सिस्टम खरीद सकते हैं. लाखों लोग ऐसा मानते हैं कि आप अमीर है, आपके पास बहुत पैसा है तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं. सिर्फ NEET में ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. राहुल ने भारतीय एजुकेशन सिस्टम को बकवास बताया.

यह भी पढ़ें-

मोदी राज में ताश के पत्तों की तरह ढह रही हैं इमारतें… एयरपोर्ट हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Tags

I.N.D.I.A AllianceI.N.D.I.A गठबंधनinkhabarmallikarjun khargemonsoon session of parliamentRahul Gandhiइनखबरमल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीसंसद का मॉनसून सत्र
विज्ञापन