रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत ने जेल से छूटने के 6 दिन बाद ही एक बार फिर से राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली है. राज्यपाल राधाकृष्णन ने रांची स्थित राजभवन में हेमंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. आइए जानते हैं हेमंत सोरेन ने क्या कहा है…
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने 2019 से जनता की भावनाओं के अनुरूप सारी कार्य योजनाएं की. राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच चंपई सोरेन ने उसे आगे बढ़ाया क्योंकि मैं जेल में था. आज कोर्ट के आदेश से मैं बाहर आ पाया हूं. पुन: अपने कार्यभार को संभालते हुए अब आगे के काम किए जाएंगे.
हेमंत सोरेन भी तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. वे सबसे पहले 2013 में सीएम बने थे. इस दौरान उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल तक रहा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान वे करीब चार साल तक पद पर रहे. फिर 4 जुलाई 2024 को हेमंत ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. गौरतलब है कि हेमंत जब 2013 में सीएम बने थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी. ऐसे में उनके नाम राज्य का सबसे युवा सीएम होने का रिकॉर्ड है.
Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…