लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच मंगलवार को सदन में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल सपा के बीच खूब वार-पलटवार हुआ. जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया. वहीं, इसके […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच मंगलवार को सदन में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल सपा के बीच खूब वार-पलटवार हुआ. जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया. वहीं, इसके जवाब में शिवपाल यादव ने ऐसा दावा कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. आइए जानते हैं कि यूपी विधानसभा में सीएम योगी और सपा नेता शिवपाल के बीच क्या वार-पलटवार हुआ है…
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सबसे पहले सीएम योगी ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भतीजे अखिलेश ने चाचा का गच्चा दे दिया. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद माता प्रसाद पांडेय को दिया है. पहले इसे शिवपाल को दिए जाने की चर्चा थी. मुख्यमंत्री योगी ने सदन में इसी पर चुटकी ली है.
सीएम योगी के गच्चा देने वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं तो तीन साल योगी जी के संपर्क में था, गच्चा तो उन्होंने मुझे दिया है. गौरतलब है कि 2016 में पार्टी पर कब्जे को लेकर सपा में आपसी कलह हुई थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली थी. इसके बाद शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपना अलग दल बना लिया था. हालांकि बाद में वे फिर से सपा के साथ आ गए और अखिलेश का नेतृत्व स्वीकार कर लिया.